Motorola edge 50 Pro लॉन्च होने के लिए तैयार, तगड़े AI कैमरा फीचर्स से होगा लेस, देखे इसकी कीमत और तगड़े फीचर्स

मोटोरोला ने इस समय अपने आने वाले फ़ोन से आखिरकार पर्दा हटा दिया है। इसी के साथ अब मोटोरोला का नया फोन motorola edge 50 Pro मार्किट में लॉन्च होने जा रहा है, इस फोन को ग्राहकों के लिए बहुत जल्द ही मार्किट में लॉन्च किया जाने वाला है.  यह एक 5G स्मार्टफोन है, जिसके अंदर आपको कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ट्रिपल कैमरा मिल रहा है जो की, कई फ़ोन को टक्कर देते हुए नजर आयेगा।

Motorola edge 50 Pro लॉन्च

इस समय Motorola edge 50 Pro फोन लोगो को काफी पसंद आ रहा है, जिसमे आपको 1.5K 144Hz कर्व्ड पोल्ड डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक डायमेंसिटी 7030 प्रोसेसेर मिलता है।

Motorola edge 50 Pro
Motorola edge 50 Pro

इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

कैमरा क्वालिटी

कंपनी ने फोन के डिजाइन लुक और कुछ की स्पेक्स को लेकर टीजर में जानकारी दी है और बताया है, की मोटोरोला का नया फोन Intelligence meets Art टैगलाइन के साथ आने वाला है। इस फोन को तगड़े AI कैमरा के साथ लाया जा रहा है। फोन में आपको बेहतर केमरा क्वालिटी मिलती है, इस मोबाइल में डुअल कैमरा सेटअप के तोर पर 50mp का प्राइमरी लेंस भी दिया जा रहा है, जिसके साथ 13mp का सेकंडरी लेंस लगा हुआ है।

Motorola edge 50 Pro
Motorola edge 50 Pro

Motorola edge 50 Pro लेटेस्ट फीचर्स

Motorola edge 50 Pro में कई कई लेटेस्ट फीचर्स मिलेगे, जिसमे वाई-फाई, ब्लूटूलूटूथ 5.0 फिंगरप्रिंटप्रिं सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, गूगल असिस्टेंट, 5जी, जैसे फीचर्स शामिल है.

वायरलेस चार्जिंग सुपोर्ट

Motorola edge 50 Pro में 4,500mAh की बैटरी मिलती है, वही साथ में 50W वायरलेस चार्जिंग तकनीक और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट इसके साथ आता है।

Motorola edge 50 Pro लॉन्च Date

Motorola edge 50 Pro के बारे में बताया जा रहा है, की इसे 1 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने अपने इस आगामी 5G फोन के अधिकांश स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा कर दिया है।

Motorola edge 50 Pro
Motorola edge 50 Pro

वही इसकी कीमत 35,000 रुपये से कम होने की संभावना जताई जा रही है।