कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी अपनी पहली फिल्म मडगांव एक्सप्रेस अब OTT पर रिलीज होने के लिए तैयार हो चुकी है. आपको बता दे की, मडगांव एक्सप्रेस इस साल की शुरुआत में मार्च में सिनेमाघर में रिलीज हुई थी लेकिन अब इसे OTT प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किए जाने की तैयारी हो चुकी है. अब आप इस फिल्म को घर बैठे आसानी से OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
‘मडगांव एक्सप्रेस’ OTT रिलीज (Madgaon Express OTT Release Date)
कुणाल खेमू की इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी, इसने सिर्फ औसत कमाई की थी, लेकिन इसे दर्शकों का काफी प्यार मिला है. वही जो लोग इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देख पाए थे उनके लिए अब बड़ी खबर सामने आई है. मडगांव एक्सप्रेस को अब OTT पर भी रिलीज किए जाने की तैयारी हो चुकी है.
इस OTT प्लेटफोर्म पर होगी रिलीज (Madgaon Express OTT Release)
मडगांव एक्सप्रेस कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर फिल्म है, जिसे कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनाया गया है. इस फिल्म को रितेश शेरवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है. वही अब इस फिल्म को ओट पर रिलीज किया जा रहा है.
बता दे कि, गुरुवार को प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर मडगांव एक्सप्रेस का पोस्ट शेयर किया है, और इसके OTT रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा है कि, “गोवा यात्रा ने आखिरकार ग्रुप चैट छोड़ दी.”
मजेदार है फिल्म की कहानी
मडगांव एक्सप्रेस फिल्म की कहानी गोवा के खूबसूरत बैकड्रॉप से शुरू होती है, जो की काफी मजेदार है। इसमें हमें तिन दोस्त डोडो (दिव्येंदु), पिंकू (प्रतीक), और आयुष (अविनाश) की मस्ती को देखने को मिलता है, स सफर में दोस्ती भरपूर है, लेकिन फिर उनके साथ ऐसा कुछ होता है जो आप सोच नहीं सकते. इस फिल्म में आपको काफी गुदगुदाने वाली कॉमेडी देखने को मिलने वाली है।
इस दिन होगी रिलीज
इस फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो OTT पर रिलीज कर दिया गया है, जहा से आप इसे देख सकते है. इस फिल्म ने अपने प्रदर्शन के लिए काफी तारीफ बटोरी है और दुनिया भर में करीब 44.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।