वायरल गर्ल एक्ट्रेस नयन सारिका को देख जायेंगी धड़कने रूक, जलबे बिखेरे हैं अपने देसी अंदाज साड़ी में

Tamil South Indian Actress Nayan Sarika Desi Look in Saree HD Images : नयन सारिका (Nayan Sarika) का आज के समय में भारतीय अभिनेत्री के रूप में जानी जाती है और इन्होंने अब तक कई तेलुगू फिल्मों में काम किया है, जिसकी वजह से इनकी आज फेंस के बिच अच्छी पहचान बनी हुई है, आज हम आपको इनके बारे में बताने वाले है।

Tamil Actress Nayan Sarika Desi Look in Saree Photos

नयन सारिका वैसे तो अपने करियर और अपनी फिल्मों को लेकर जानी जाती है, लेकिन इनके कहीं फोटोस और वीडियो ऐसे हैं जो कि, सोशल मीडिया पर अक्सर वायरस होते रहते हैं हाल ही में उनके कुछ फोटो काफी वायरल हुए हैं, जिसमें वह साड़ी लुक पहने हुए नजर आ रही है. उनके फोटोस को फेंस काफी ज्यादा पसंद करते है और उनकी तारीफ करते हुए देखे जा सकते हैं, यह आज तेलुगू मूवी इंडस्ट्री की एक जाना पहचाना नाम बन चुकी है, और उनके फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा देखी जाती है.

नयन सारिका की फिल्मे (Tamil Actress Nayan Sarika Movies)

नयन सारिका  ने अभिनय की दुनिया में अपना कदम उदय की फिल्म “गम गम गणेश” के रूप में शुरू किया था जो की, 31 मई 2024 को रिलीज हुई थी.

Tamil South Indian Actress Nayan Sarika Biography & Net Worth in Hindi
– Sarika Desi Look in Saree Viral HD Wallpaper

इस फिल्म में उनके किरदारों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है और इसके बाद से उनकी एक अलग ही पहचान भी सामने आई है, वहीं उनकी इसी साल एक और नई फिल्म आने वाली है, जिसका नाम Aay है. यह भी एक तेलुगू फिल्म है, जिसमें वह मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है इस फिल्मों को 15 अगस्त 2024 को रिलीज किया जाने वाला है।

Desi Look in Saree : एक्ट्रेस ऋतू चौधरी ने हॉट लुक से लेकर अपने देसी लुक में जीता लोगो का दिल

सोशल मीडिया पर एक्टिव (Nayan Sarika Instagram Account ID)

नयन सारिका आज सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और यह अक्सर अपना फोटोस और वीडियो यहां पर शेयर करते हुए देखी जा सकती है. आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके कई लाखों प्रशंसक है जो कि, उन्हें काफी पसंद करते हैं और जब भी वह अपने फोटोस और वीडियो यहां पर शेयर करती है तो, वह काफी जल्द वायरल हो जाते हैं. आप इनको कई फोटोस और वीडियो यहां पर देख सकते हैं, जिसमें वह फैंसी लुक के साथ में अपना बोल्ड लुक भी दिखाते हुए नजर आ जाएगी.