सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फेसला, अब शुरू होगी NEET UG Counselling प्रक्रिया, आज जारी कर सकते हैं Schedule, देखे जानकारी

NEET UG 2024 Counselling Date Latest News, Registration Date, Start Date, Process & Fees in Hindi: NEET UG 2024 Counselling को लेकर इस समय बड़ी खबर सामने आई है नेता इस विवाद पर कल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आप रिवाइज्ड रिजल्ट जारी होने जा रहा है, इसके साथ ही अब NEET UG की काउंसलिंग आज से शुरू होने की उम्मीद देखी जाए सकती है, हालांकि अभी मेक ने शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन बता दे कि सुप्रीम कोर्ट में CJ चंद्रचुड की बेंच ने NEET UG परीक्षा दोबारा न करने का फैसला सुनाया है.

NEET UG 2024 Counselling Schedule Date

NEET UG 2024 में चल रहे फिजिक्स के एक विवादित सवाल पर भी फैसला कर दिया गया है, हालांकि अभी कंफर्म नहीं किया गया है कि, NEET UG ने रिवाइज करने के बाद नया रिजल्ट एक-दो दिन में जारी करेगा. बता दे की देश भर के मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक पाठ्यक्रमों में इस साल दाखिले के लिए NTA द्वारा सफल घोषित 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स में से ऑल इंडिया कोटे (AIQ) सीटों के लिए सफल छात्र-छात्राओं हेतु काउंसलिंग का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) द्वारा किया जाना है, जिसके लिए यह परीक्षा ली गयी थी।

NEET UG 2024 Counselling Schedule Date
NEET UG 2024 Counselling Schedule Date

NEET UG के लिए आज जारी हो सकते हैं Schedule / Start Date 

बता दे की MCC द्वारा अभी तक NEET UG 2024 काउंसलिंग के लिए कोई कार्यक्रम आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है। वही खबरों के मुताबिक समिति द्वारा काउंसलिंग का आयोजन बुधवार, 24 जुलाई से किया जाएगा। ऐसे में NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स MCC की आधिकारिक वेबसाइट, mcc.nic.in पर जाकर इसकी और अधिक जानकारी देख सकते है।

05 मई, 2024 को हुई थी परीक्षा / Exam Date 

NEET UG के लिए 05 मई, 2024 को नीट परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 571 शहरों के 4,750 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 24 लाख मेडिकल उम्मीदवार शामिल हुए थे, इसके बाद 4 जून, 2024 को नीट 2024 रिजल्ट जारी होने के बाद प्रश्न पत्र लीक के आरोपों के कारण विरोध प्रदर्शन हुए। परीक्षा में गड़बड़ी के संबंध में अदालतों में भी कई मामले दायर किए गए जिसपर आज फेसला आया है और एक बाद फिर से इसका नया Schedule जारी होगा और ऐसे में अब काउंसलिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।