NEET UG 2024 Registration: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण मानी जाने वाली NEET UG 2024 परीक्षा में शामिल होने की आखिरी तारीख का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दे की, NEET UG में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 मार्च 2024 है। इसके बाद से कोई भी स्टूडेंट इसमें आवेदन नहीं कर पाएगा, हालांकि इसके बाद 1 घंटे का अतिरिक्त समय उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क (NEET UG 2024 Application Fee) भुगतान के लिए भी दिया गया है, ऐसे मैं उम्मीदवार अपनी अपनी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर इसमें अपना आवेदन सुनिश्चित कर सकते है।
NEET UG 2024 Notification – प्रारंभिक समय सीमा 09 मार्च जिसे बढाया गया
लिए NEET UG 2024 के लिए पंजीकरण की प्रारंभिक समय सीमा 09 मार्च, 2024 थी, हालांकि NTA ने उन छात्रों के अनुरोधों के जवाब में इसे बढ़ा दिया था, जो फॉर्म भरने और आधार सत्यापन पूरा करने में तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे थे, ऐसे में अब इसे 16 मार्च तय किया था।
NEET UG 2024 Registration – 20 मार्च तक करे सुधार
NEET UG 2024 के लिए पंजीकरण में किसी तरह की समस्या के लिए आवेदन के लिए सुधार विंडो 18 मार्च से खुल जाएगी, ऐसे में उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए 20 मार्च तक का समय दिया जा रहा है। NEET UG 2024 Application Form उपलब्ध है आधिकारिक वेबसाइट – neet.nta.nic.in जहां से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
Read Also: Bihar B.ED Entrance Exam 2024, LNMU Univ, Exam Date, Apply Online
NEET UG 2024 Exam Pattern
उम्म्द्वारो के लिए NEET UG 2024 का परीक्षा पैटर्न इस प्रकार होने वाला है, यह परीक्षा 05 मई को पेन और पेपर प्रारूप में आयोजित होनी निर्धारित की गयी है। इसके साथ ही इस परीक्षा का परिणाम 14 जून को घोषित किया जाएगा। पेपर को दो खंडों में विभाजित किया जाएगा- खंड ए और बी।
पहले खंड ए के प्रत्येक विषय में 35 प्रश्न होंगे, इसके साथ ही खंड B में 15 प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा की अवधि 03 घंटे 20 मिनट निर्धारित की गयी है। इसके साथ ही अंकन योजना के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 04 अंक दिए जायेगे, और गलत उत्तर के लिए 01 अंक काटा जाएगा।
NEET UG 2024 Eligibility Criteria – आवश्यक दस्तावेज
NEET UG 2024 आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों को कई तरह के दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिसमे –
- पासपोर्ट साइज में फोटो।
- 12वीं कक्षा का प्रमाणपत्र।
- कक्षा 12 की मार्कशीट।
- उम्मीदवार के हस्ताक्षर।
- उम्मीदवार के बाएं और दाएं अंगूठे के निशान।
- पोस्टकार्ड आकार में फोटो।
- PwBD प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)।
दूतावास या नागरिकता प्रमाण पत्र।