Neet UG Sunny Kumar Success Story in Hindi: आज हम आपको नोएडा के रहने वाले 18 साल के समोसे बेचने वाली लड़की के बारे में बताने वाले हैं, जिसने NEET UG की परीक्षा इस समय पास कर ली है. इस लड़के का नाम समय सनी कुमार है और इसने आज अपनी कड़ी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है. इस लड़के ने दिन में समोसे बेचे और रात में पढ़ाई करके यह कमाल किया है.
सनी कुमार की सफलता की कहानी (Neet UG Sunny Kumar Success Story)
सनी कुमार की स्टोरी को फिजिक्स वाला के अलख पांडे ने शेयर की है, वही सैनी ने बताया है कि वह स्कूल के बाद अपनी दुकान चलाते थे और रात में पढ़ाई करते थे. इसी तरह से उन्होंने अपना गुजारा किया और पढ़ाई करते रहे उनके कमरे की दीवारों पर नोट सिक्के हुए हैं, इन्हें देखकर अलग पांडे भी हैरान रह गए नीत यूजी परीक्षा मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए होती है.
720 में से 664 अंक हासिल किये / Neet UG Sunny Kumar Achievement Story
सनी ने सिर्फ 1 साल में ही इसकी तैयारी की और 720 में से 664 अंक हासिल किया है, इस बारे में उन्होंने बताया है कि कई बार-बार रात भर पढ़ाई करने से उनकी आंखों में भी दर्द होने लगता था, लेकिन उन्होंने अपना हौसला नहीं खाया और मेहनत करते रहे.
अलग पांडे ने दी 6 लाख की स्कॉलरशिप / Neet UG Sunny Kumar Accomplishment Story
सनी 11वीं कक्षा से फिजिक्स वाला से पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी कहानी सुनकर अलग पांडे ने उन्हें ₹6 लाख की स्कॉलरशिप भी प्रदान की है, वहीं मेडिकल कॉलेज की फीस भरने का भी वादा किया है. ऐसे में अलख पांडे अक्सर ऐसे बच्चों की कहानी भी शेयर करते हुए नजर आते हैं, जिन्होंने मुश्किल का सामना करते हुए अपने पढ़ाई पूरी की है. हाल ही में उन्होंने इंटर की परीक्षा में टॉप करने वाले कुशल राय की भी कहानी को शेयर किया था और उनकी भी मदद है की थी.
सनी की स्टोरी फिजिक्स वाला के संस्थापक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की. उन्होंने सनी की स्टोरी उन लोगों को प्रेरणा देने के लिए शेयर की, जो परेशानियों से घबरा जाते हैं और मेहनत करना छोड़ देते है. उनके लिए सनी की स्टोरी एक मिसाल है.
तीन साल से सड़क पर बेच रहा समोसे / Neet UG Sunny Kumar Successful Outcome Story
आपको बता दे की आज अट्ठारह साल का सनी पिछले तीन साल से सड़क किनारे समोसे बेचता है. ठेले पर समोसा बेचेते हुए सनी पढ़ाई भी करता है, पर हर दिन तीन सौ रुपए की कमाई करने वाला सनी ही पूरे घर को चलाता है. लेकिन उसकी मां का सपना था कि, उसका बेटा डॉक्टर बने, ऐसे में सनी ने दिन में समोसा बेचा और रात में पढ़ाई कर NEET UG परीक्षा पास कर ली है.