मामूली से नुकशान की वजह से इस लड़के ने खड़ा कर दिया दुनिया का सबसे बड़ा OTT प्लेटफॉर्म Netflix, देखे रीड हेस्टिंग्स success story

Founder of Netflix OTT Platform Reed Hastings Success Story in Hindi: आज के समय में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Netflix का उपयोग काफी ज्यादा किया जाता है, इसे आज हमारे देश में ही नहीं बल्कि विश्व में पहचान मिली हुई है. नेटफ्लिक्स पर आज भले ही काफी कंटेंट मौजूद हो, लेकिन इसकी कहानी काफी दिलचस्पी रहती है और यह फिल्म से लेकर वेब सीरीज सभी  कुछ आपको दिखाते हुए नजर आता है, लेकिन इस एप्लीकेशन की शुरुआत करने वाले एक पोस्ट ग्रेजुएट व्यक्ति की कहानी जानकारी भी आप हैरान रह जाएंगे, जिसका नाम रीड हेस्टिंग्स है, (Reed Hastings Life Story) यह नेटफ्लिक्स के सीईओ है और आज हजारों करोड़ों रुपए के मालिक बन चुके हैं.

रीड हेस्टिंग्स success story (Netflix) (Founder of Netflix Reed Hastings Success Story)

आपको बता दे की, Netflix की शुरुआत 1995 में रीड ने की थी और नेटफ्लिक्स के आज पूरी दुनिया में 139 मिलियन मेंबर्स बन चुके हैं. यह  आइडिया उन्हें तब आए था जब एक बार मूवी देखने में लेट हो गए थे, और उन्हें इस वजह से $40 का नुकसान हो गया था, जिसके बाद उनके दिमाग में इस प्लेटफार्म का आइडिया आया और इसे उन्होंने साकार भी किया।

दोस्त के साथ मिलकर की शुरुआत (Reed Hastings Success Journey)

आज के समय में भारत में नेटफ्लिक्स का प्रभाव भी बढ़ता जा रहा है और भारत के साथ-साथ देश विदेश में लगातार इसमें कंटेंट भी अलग-अलग देखा जा सकता है. आज इस पर कई बॉलीवुड फिल्में भी रिलीज होते हुए देखी जाती है.

Netflix OTT Platform CEO and Co-Founder Reed Hastings Success Story in Hindi
Netflix CEO Reed Hastings Success Story in Hindi

जिसके बाद उन्होंने नेटफ्लिक्स की नींव रखी और अपने दोस्त मार्क रैंडॉल्फ के साथ मिलकर 29 अगस्त 1997 को कैलिफोर्निया के स्कॉट्स वैली में नेटफ्लिक्स कंपनी की स्थापना की, इसमें शुरुआत में सिर्फ 30 कर्मचारियों और 25 लाख डॉलर का  निवेश किया था,  शुरुआत में नेटफ्लिक्स डीवीडी रेंटल सेवा के रूप में शुरू हुआ, जिसे बाद में OTT प्लेटफॉर्म बना दिया।

आज लोकप्रिय ऑट्टस्ट्रीमिंग मे से एक (What Made Reed Hastings Successful)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2011 तक नेटफ्लिक्स के पास 21.5 मिलियन सब्सक्राइबर थे। जो कि 2021 तक और अधिक बढ़ गए, इसके 65 प्रतिशत सब्सक्राइबर अमेरिका और कनाडा के बाहर के थे। वहीं, साल 2022 की तीसरी तिमाही तक नेटफ्लिक्स के ग्राहकों की संख्या 223.09 मिलियन तक पहुंच गई थी। आज यह दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सेवाओं में से एक है, जिसे सभी काफी ज्यादा पसंद करते है.

27 हजार करोड़ के बने मालिक (Reed Hastings Net Worth In Rupees)

रीड हास्टिंग नेटफ्लिक्स के CEO और को-फाउंडर हैं, जानकारी के लिए बता  की आज  फोर्ब्स के अनुसार, यह 3.9 बिलियन डॉलर यानी 27 हजार करोड़ रुपये के मालिक बन चुके हैं। अगर दुनिया के अमीरों से रीड की तुलना करें तो दुनिया में 239वें सबसे अमीर आदमी हैं। यह कैलिफोर्निया में रहते हैं और उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिग्री ली है।