New 2024 Honda City Car Launch Date, Price, Mileage, Review, Features and Specifications in Hindi: Honda कंपनी आज भारत में जाने-मानी कंपनियों में से एक है जो कि अब तक कहीं सारे स्टाइलिश गाड़ियों को भारत में लॉन्च कर चुकी है, वहीं उनकी गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है. भारत की सबसे स्टाइलिश कार बनाने में भी होंडा का नाम आता है, ऐसे में होंडा द्वारा अपनी एक और नई कार को बाजार में लॉन्च किया जा रहा है जो की, काफी शानदार फीचर्स और नए लुक के साथ देखी जा सकती है. आज हम आपको New 2024 Honda City car के बारे में बताने वाले हैं.
New 2024 Honda City Car In India
होंडा सिटी के इस नए अवतार को देखकर लोग इसके दीवाने होते हुए देखे जा सकते हैं, इसके अंदर आपको पावरफुल इंजन के साथ-साथ काफी बेहतर और नए फीचर्स में मिल रहे हैं. साथ ही इस कार में आपको लग्जरी इंटीरियर भी देखने को मिलेगा.
New 2024 Honda City car फीचर्स / Features and Specifications
पिछली होंडा सिटी के मुकाबले में इस होंडा सिटी में आपको शानदार लुक पावरफुल इंजन और के एडवांस फीचर को भी जोड़ा गया है, जिसकी वजह से या और भी बेहतर नजर आ रही है. ऐसे में इस अपडेट कर को लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है, वही इसके फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर आपको एलईडी हेडलाइट, व्हाइट ग्रिल और स्टाइलिश एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है,
इसके साथ ही इंटीरियर में काफी शानदार लुक प्रदान करती है। इसके अलावा इसमें काफी प्रीमियम केबिन और आरामदायक सीट का इस्तेमाल किया गया है जो की काफी लग्जरी लुक इस गाडी को प्रदान करता है।
New 2024 Honda City car का दमदार इंजन ओर माइलेज / Engine Specs and Mileage
दोस्तों इसके दमदार इंजन की बात की जाये तो इसका इंजन काफी पावरफुल है जिसमें आपको बेहतर इंजन देखने को मिल जाएगा तो, जिसमें पहले 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, वहीं दूसरा 1.5 लीटर हाइब्रिड इंजन होने वाली है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 121 Bhp की अधिकतर पावर और 145 Nm का टॉर्क मिलेगा वही 1.5 लीटर हाइब्रिड इंजन के साथ इलेक्ट्रॉनिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिस वजह से इसमें 26 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलने वाला है।
2024 Honda City की कीमत / Price in India
2024 Honda City की कीमत को देखे तो इसकी कीमत आपको भारतीय बाजारों में लगभग कीमत 12 लाख रुपए से शुरू होते हुए देखि जा सकती है।