मई के महीने में कई नई बाइक और स्कूटर लांच होने वाले हैं, इसके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं. यह सभी स्कूटर और बाइक लोगों को काफी पसंद आने वाले हैं और इसे इसी महीने की शुरुआत में लांच किया जा रहा है, इसमें बजाज से लेकर हीरो Xoom तक शामिल है.
New Bike and Scooter Launches in May Month
बजाज पल्सर NS400 (Bajaj Pulsar NS400)
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है बजाज पल्सर NS400, जो की मई 2024 के लिए पहला बड़ा लॉन्च देखा जा रहा है. यह गाडी कम्पनी की तरह से नया मॉडल होने वाली है।
आगामी नेकेड स्ट्रीटफाइटर को पिछले कुछ महीनों में कई मौकों पर परीक्षण करते हुए देखा गया है। इसके अंदर 373cc लिक्विड-कूल्ड, लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जा रहा है।
हीरो Xoom 160 (Hero Xoom 160)
हीरो अपनी नई Xoom 160 स्कूटरों को इस महीने लॉन्च करने की तेयारी कर चूका है. इस स्कूटर को हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल की शुरुआत में विश्व हीरो दिवस पर स्कूटरों की नई ज़ूम रेंज में पेश किया था। इनमें Xoom 160 और Xoom 160 शामिल हैं।
हीरो मई में किसी समय बाजार में एक या दोनों स्कूटर लॉन्च कर सकता है। जिसमे Xoom 149cc के साथ लॉन्च होगा। इस स्कूटर की कीमत 1,10,000 रुपये से 1,20,000 रुपये के बीच हो सकती है.
बजाज चेतक का नया वेरिएंट (Bajaj Chetak New Variant)
बजाज चेतक को हमेशा से ही काफी ज्यादा पसंद किया गया है, ऐसे में बजाज चेतक का अब नया वर्शन आपको देखने को मिलने वाला है। वर्तमान में चेतक के दो ट्रिम्स पेश करता है- अर्बन और प्रीमियम। इसके साथ ही इस महीने बाइक निर्माता द्वारा बैटरी चालित चेतक का एक नया वर्शन मार्किट में लॉन्च करने जा रही है।
अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नही आई है। लेकिन मौजूदा चेतक लाइनअप से थोड़ा अलग इलेक्ट्रिक पावरट्रेन देखा जा सकता है। यह एक किफायती मूल्य टैग के साथ आने वाला है।
हीरो Xoom 125R (Hero Xoom 125R)
हीरो अपनी एक और स्कूटर हीरो Xoom 125 भी मई में ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है. इस स्कूटर में 124 cc का इंजन दिया जा रहा हिया,
जिससे 9.5 bhp की पावर मिल सकती है और 10.14 Nm का टॉर्क जेनेरेट हो सकता है. इसकी कीमत 85 हजार रुपये से 90 हजार रुपये के बीच होने की उम्मीद है।