Honda Goldwing 2024 Scooter in India: काफी लंबे समय से दुनिया भर में एयरबैग वाली बाइक का इंतजार देखा जा रहा था, ऐसे में अब यह होंडा कंपनी द्वारा यह कमाल कर दिया गया है Honda कंपनी ने अपनी Honda Goldwing में एयरबैग के फीचर्स (Honda Goldwing Scooter with Airbag Features) प्रदान किए हैं जो की, एक्सीडेंट के वक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं. यह दुर्घटना के समय कर के एयरवे की तरह खुल जाते हैं. इसमें एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले सपोर्ट भी मिलता है,
Honda Goldwing 2024 लॉन्च (Honda Goldwing 2024 Launch Date in India)
जिस तरह से चार पहिया गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स एवं माने जाते हैं, इस तरह से अब बाइक चलाने वालों के लिए भी कंपनियां सेफ्टी फीचर्स देते हुए देखी जा रही है. वहीं कारों के मुकाबले मोटरसाइकिलों में सेफ्टी की ज्यादा जरूरत होती है, जिसे देखते हुए होंडा एक ऐसी बाइक लेकर आया है, जिसके अंदर आपको एयरबेग का फीचर्स प्रदान किया जा रहा है. इस बाइक का नाम Honda Goldwing है. आइये जानते हैं, इस एयर बैग के बारे में और उसकी खासियतों के बारे में.
Honda Goldwing में मिलने वाले फीचर्स (Honda Goldwing Features and Specifications)
Honda Goldwing के अंदर आपको 7-इंच का कलर TFT डिस्प्ले लगाया गया है। गोल्डविंग टूर में फुल-LED लाइटिंग सिस्टम दिया जा रहा है, इसमें लेक्ट्रिक विंडशील्ड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मिलता है। बाइक में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट दिया गया है।
वहीं, इसमें 4 स्पीकर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एक एयरबैग और 2 USB टाइप-C पोर्ट मिलता हैं। इसका फ्यूल टैंक सीट के नीचे दिया गया है। इसके साथ ही इसमें जो एयरबैग दिया गया है वो बाइक टकराते समय खुल जाएगा। ऐसे में राइडर बाइक से हटकर सामने किसी से भी टकराने से बच जाएगा।
Honda Goldwing इंजन पॉवर (Honda Goldwing Engine Specifications)
Honda Goldwing 2024 Model में 1833cc, लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक 24 वॉल्व SOHC फ्लैट-6 इंजन लगाया गया है, इस इंजन से मैक्सिमम 93kW/5500rpm का पावर और मैक्सिमम 170Nm/4500rpm का टॉर्क जनरेट होता है। इसमें आपको 21.1 लीटर का फ्यूल टैंक (Honda Goldwing 2024 Fuel Tank Capacity) प्रदान किया गया है। यह बाइक 124.7 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है, जिसकी वजह से आप इसे किसी भी तरह के रास्ते पर चलाते हैं तो भी शानदार पॉवर प्रदान करती है।
Honda Goldwing बाइक की कीमत (Honda Goldwing 2024 Ex-showroom Price in India)
आपको बता दे की इस बाइक की कीमत 44.51 लाख रुपय है। यह बाइक टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी महंगी है। इसके साथ ही इतनी कीमत में चार Hyundai Creta आ जाएगी।