Hyundai ने पेश किया अपना नायाब Hyundai Exter Knight Edition मचाएगा तहलका, लॉन्च से पहले देखे इसके फीचर्स

New Hyundai Exter Knight Edition Coming Soon: Hyundai car निर्माता कंपनी पिछले साल जुलाई में Hyundai New Exter को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर चुकी है और इस कार को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया गया है और इसका अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है, अब कंपनी जल्द ही इस कार का नया Hyundai Knight Edition मार्केट में लाने वाली है, जिसका टीचर हाल ही में कंपनी द्वारा जारी किया गया है, जिसमें इसके कई सारे बेहतरीन फीचर्स और इसकी कहीं खूबियां भी नजर आने वाली है.

Hyundai Exter नया एडिशन (New Hyundai Exter Knight Edition)

हुंडई की फेसलिफ्ट और hyundai creta के बाद हुंडई कंपनी की तीसरी कार Hyundai Exter Knight Edition है, जिसमें आपको फुल ब्लैक यानी कि नाइट एडिशन देखने को मिल जाएगा. टीजर में कार का ब्लैक पेंट के साथ टेल गेट पर लाल रंग का लुक और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रहा है. इसके साथ में ब्लैक रंग के ही एलॉय व्हील्स, ग्रिल, रूफ रेल, पिलर और टेल गेट पर लोगों आपको दिखाई देने वाला है.

दमदार इंजन / Engine Specifications 

इस कार के पावर ट्रेन की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन प्रदान किया जा रहा है. यह इंजन 81bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 113nm का पिक डार्क जनरेट करने में भी सक्षम है.

New Hyundai Exter Knight Edition Coming Soon in India
New Hyundai Exter Knight Edition Coming Soon

इसके अलावा इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. इसके साथ ही आने वाले समय में इसका CNG वेरिएंट भी को देखने के लिए मिल सकता हैं.

Hyundai Exter Knight Edition फीचर्स / Features 

जबरदस्त फीचर्स के साथ Hyundai Exter Knight Edition को हाल ही में पेश किया गया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, कार में 391 लीटर का बूट स्पेस प्रदान, 37 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी मौजूद है. इसके साथ ही कार में पावर स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, अलॉय व्हील, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एसी, डुअल एयरबैग, , मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे कई शानदार फीचर्स दिए जा रहे है।

Hyundai Exter Knight Edition की कीमत / Price in India 

अभी तक कंपनी द्वारा Hyundai Exter Knight Edition की कीमत को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि Hyundai New Exter की शुरुआती कीमत 6.3 लख रुपए तक जाती है, वहीं इसके टॉप मॉडल की बात की जाए तो 10.28 लाख रुपए तक जाती है, ऐसे में इस कार के नाइट एडिशन की कीमत भी इसी के आसपास देखी जा सकती है.