Thar को भी फेल करने आ गया Jeep Wrangler का नया फेसलिफ्ट वर्शन, इस दिन होने जा रहा लॉन्च, देखे इसके फीचर्स Jeep Wrangler Facelift

Jeep ऑटोमोबाइल कंपनी अब तक कई तरह के ब्रांड बाजार में पेश कर चुकी है और उसके सभी ब्रांडों को काफी पसंद भी किया जाता है। अब हाल ही में नई Jeep Wrangler भी जल्द ही लांच होने जा रही है. आपको बता दे की Jeep Wrangler Facelift मॉडल होगा जो की, 22 अप्रैल को भारत में लांच होने जा रहा है. इससे जुड़ी हुई कई सारी बातें इस सामने आ रही है, जिसमें आप इसके फीचर्स और इसके लोक को देख सकते हैं.

Jeep Wrangler Facelift वर्शन

कंपनी द्वारा इसके फेसलिफ्ट वर्शन को साल भर पहले ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया था. अब इसे लेटेस्ट डिजाइन के साथ पेश किया जा रहा है और इसमें कई तरह के बदलाव और एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले है. इस बार Wrangler फेसलिफ्ट में ऑल-ब्लैक ग्रिल है, जिसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले सात-स्लैट डिज़ाइन शामिल हैं।

New Jeep Wrangler facelift mileage
New Jeep Wrangler facelift 2024

Jeep Wrangler का नया एक्सटीरियर

Jeep Wrangler में मौजूदा मॉडल के मुकाबले सात-स्लैट डिज़ाइन शामिल किये हैं। वही रैंगलर 17-20 इंच तक के 10 अलग-अलग अलॉय व्हील डिज़ाइन के साथ उपलब्ध है, इसमें रूफ ऑप्शन मिलता हैं। इनमें स्टैंडर्ड सॉफ्ट टॉप, बॉडी-कलर हार्ड टॉप, ब्लैक हार्ड टॉप, हार्ड और सॉफ्ट टॉप कॉम्बिनेशन, सनराइडर टॉप जो फ्रंट पैसेंजर्स के लिए खुलता है और हॉफ डोर के साथ डुअल-डोर दिया जा रहा है.

Jeep Wrangler इंटीरियर फीचर्स

Jeep Wrangler के फीचर्स को देखे तो इसमे नया 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो सभी वेरिएंट से ऊपर है। इसके साथ ही इस suv में अपडेट किये हुए कनेक्टेड फीचर्स है। जिसमें ट्रेल्स ऑफरोड गाइड और 62 प्रसिद्ध ऑफ-रोड ट्रेल्स शामिल हैं। एसी वेंट को अब बीच में इंफोटेनमेंट स्क्रीन के नीचे रखा है, लेकिन केबिन का बाकी लेआउट पहले जैसा है। इसमें पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें के 12 तरीके, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जेसे फीचर्स जोड़े गये है।

Jeep Wrangler Facelift की पॉवर

Jeep Wrangler facelift में 270hp, 400Nm के साथ 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो की 8 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक और जीप के सेलेक-ट्रैक फुल-टाइम 4WD सिस्टम से जुदा है।

New Jeep Wrangler facelift india launch date and price in hindi me
New Jeep Wrangler facelift 2024

बताया जा रहा है, की यह देश में इस पावरट्रेन के साथ इकलौता विकल्प होने वाला है।

Jeep Wrangler Facelift की कीमत?

Jeep Wrangler facelift फिलहाल दो वेरिएंट्स अनलिमिटेड और रूबिकॉन में मिल रहा है, जिसकी कीमत 62.65 लाख रुपए और 66.65 लाख रुपए है।