Kia कंपनी को इस समय लोगों द्वारा बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसी को देखते हुए अब Kia भी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक और इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है जो की एक बार चार्ज करने पर आपको ₹450 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी, आइये जानते है इस नई कार के बारे में
New Kia EV3
Kia कंपनी तकनीक और फीचर्स से भरपूर Kia EV3 को पेश करने वाली है, जिसकी तैयारी कर रही है। ब्रांड ने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Kia EV3 के कुछ इमेज शेयर किए हैं जिसमें Kia EV3 के डिजाइन आपको देखने को मिल जाएंगे.
Kia EV3 नया डिजाईन
Kia EV3 टीज़र के पिक्चर्स से सामने आये है, जिसमे कार का डिजाइन बोल्ड, जियोमैट्रिक और रोबस्ट है। वही Kia EV3 कार का डिजाइन डायनैमिक स्टाइलिंग के साथ आता है। इसके रियर में बॉक्सी फेंडर्स और टेलगेट्स का डिजाइन देखने को मिल रहा है. साथ में स्टार मैप लाइटिंग भी दी जा सकती है।
New Kia EV3 लॉन्च डेट
बताया जा रहा है कि, Kia EV3 अपने आने वाली इस नई इलेक्ट्रिक कार को इस साल के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध करेगी. कार के लॉन्च का बेसिक प्रीमियम कार्यक्रम 23 मई को होने वाला है और Kia इसे वर्ल्ड वाइड तरीके से इसे लाइव करने वाली है.
New Kia EV3 बेटरी और रेंज
Kia द्वारा पेश की जाने वाली इस कार की रेंज की बात की जाए तो इसकी रेंज काफी अधिक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, ग्राहक इसे एक बार चार्ज करने पर 400 से 450 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं. इसके अंदर 40 से 45 किलो वाट की बैट्री पैक का इस्तेमाल किए जाने की संभावनाएं देखी जा रही है.
Kia EV3 मॉडल की कीमत
Kia EV3 मॉडल की कीमत कितनी होगी इसके बारे में अभी तक कंपनी ने खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस ब्रांड की कीमत लगभग 35000 से $50000, यानिकी 29 लाख के आसपास होने वाली है. इस suv को पिछले साल लॉस एंजिल्स ऑटो शो के दौरान भी पेश किया गया था. उम्मीद है कि, यह इलेक्ट्रिक suv भारती बाजार में भी जल्द आने वाली है।