70 के दशक में एक छत्र राज करने वाली Rajdoot, आ गयी अब नये अवतार में, देखे New Rajdoot Bike के फीचर्स और इसका इंजन

पुराने जमाने की कई ऐसी बाइक है, जिसे लोगों द्वारा आज भी पसंद किया जाता है और उनका नाम जुबां पर रहता है, उन्ही में से एक Rajdoot बाइक भी है जो कि, अब नए अवतार (New Rajdoot Bike) में एक बार फिर से लॉन्च होने वाली है.

New Rajdoot बाइक (New Rajdoot Bike)

आपको बता दे की इस समय राजदूत को नये लुक के साथ अब जल्द ही लॉन्च करने की कंपनी तैयारी कर चुकी है. एक बार फिर से राजदूत कंपनी अपने ग्राहक को खुश करने के लिए पुराने मॉडल को आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है जो कि, अब रॉयल एनफील्ड को भी टक्कर देते हुए देखी जा सकती है. इसका नया लुक और इसका डिजाइन फीचर्स काफी बवाल मचाते हुए नजर आ रहा है.

New Rajdoot Bike लुक और डिजाईन

70 के दशक की मजबूत बाइक राजदूत को एक बार फिर से कंपनी ने नए रंग और रूप में लॉन्च करने की तैयारी की है. आपको बता दे कि, इस समय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक New Rajdoot को जल्द ही पेश किया जाएगा. अभी तक की इसके लॉन्चिंग डेट के बारे में खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि 1 साल के अंदर ही इस बाइक की डिलीवरी शुरू हो जायेगी।

New Rajdoot Bike 2024 model price in india
New Rajdoot Bike 2024 Model Price in india

New Rajdoot Bike में पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन

Rajdoot के इंजन की बात की जाए तो कंपनी इसे पुराने इंजन की तुलना में और भी ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है कि, इसका इंजन 175cc ऑयल कोल्ड सिंगर सिलेंडर इंजन होगा. जिसमें आपको 17bhp की पावर और 16nm टार्क देखने को मिलेगा, जिसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा जो कि, आपकी राइड एक्सपीरियंस को और भी काफी बेहतर बनाने वाला है.

New Rajdoot Bike का बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम

New Rajdoot में आपको बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा। राइडर की सुविधा के लिए आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक भी लगे होंगे इसके साथ ही इसमे एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी होगा, जो गीली या फिसलन वाली सड़कों पर भी बेहतर ब्रेकिंग का अनुभव प्रदान करेगा।

New Rajdoot Bike की कीमत

New Rajdoot के बारे में अभी तक कंपनी द्वारा इसकी कीमत के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह एक पावरफुल बाइक होने वाली है जो की, KTM DUKE को भी टक्कर देते हुए नजर आएगी.