इस समय ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Triumph द्वारा अपना फ्लैगशिप Triumph Thruxton 400 का एक बेहतरीन किफायती वर्शन भारत में लॉन्च होने जा रहा है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यह वर्जन आपको कम कीमत में कई बेहतर फीचर्स देने वाला है.
Triumph Thruxton 400 लॉन्च
इस समय भारत में Triumph द्वारा अपनी Triumph Thruxton 400 को लॉन्च करने की तेयारी है. जिसे फुली इंपॉर्टेंट SPU मॉडल के तौर पर बनाया गया है। इसके साइज और इसकी लुक की बात की जाए तो, इसमें कई तरह के बदलाव भी आपको देखने को मिल जाएंगे। इसके पहले ट्रायम्फ, स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X लॉन्च कर चूका है जो, की 400cc बाइक थीं।
Triumph Thruxton 400 लुक और डिजाईन
इसके अंदर आपको 820mm सीट हाइट मिल सकती है। Triumph Thruxton 400 डिजाइन और इसके फीचर्स भी काफी आकर्षक है। इसमें आपको कई तरह के लेटेस्ट फीचर्स और डिजाईन देखने को मिलने वाली है, जो कि, आपको एक बेहतर riding अनुभव प्रदान करने वाले हैं। इसका स्टाइलिश लुक आज के युवाओं को काफी पसनद आएगा.
इसमें नॉन-एडजस्टेबल अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मार्ज़ोची मोनोशॉक के लिए प्रीलोड-एडजस्टेबल मिलता है। इसके साथ ही इसमे एक्सियली-माउंटेड निसिन कैलिपर्स के साथ ट्विन फ्रंट और सिंगल रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।
Triumph Thruxton 400 इंजन
Triumph Thruxton 400 में 399cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो की आपको काफी अधिक शक्ति प्रदान करता है। जो 39.5bhp और 37.5Nm बनाता है। Triumph Thruxton 400 इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Triumph Thruxton 400 फीचर्स
Triumph Thruxton 400 फीचर्स की बात की जाए तो इसमें राइडिंग मोड- रेन, रोड, स्पोर्ट, ऑफ-रोड और बीस्पोक राइडर उपलब्ध है। इसके अलावा, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आता है,
जिसमें ऑप्शनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जेसे फीचर्स मिलते है। यहां टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट भी मिलते हैं।
Triumph Thruxton 400 की कीमत
Triumph Thruxton 400 बाइक शुरुआती कीमत की बात की जाए तो अभी तक कंपनी ने इसे के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि, इसे भी ट्रंप स्क्रैंबलर 400 के समान 2.5 लाख से ऊपर में ही लॉन्च किया जाएगा. वहीं लॉन्चिंग डेट के बारे में बात की जाए तो इसके नवंबर 2024 तक लांच होने की संभावनाएं देखी जा रही है.