8वीं पास के लिए निकली सरकारी नोकरी, 54000 सैलरी के साथ जिला कोर्ट में करे चपरासी पदों के लिए आवेदन, देखे

Nuh District Court Chaprasi Bharti 2024 Notification Date in Hindi: इस समय जो आठवीं पास उम्मीदवार है और कोर्ट में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए बता दे कि, इस समय नूह डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शानदार भर्ती निकाली गई है, जहां पर कोर्ट में चपरासी के पदों पर भारतीयों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. इन पदों की सैलरी काफी ज्यादा है, ऐसे में लोग इन पर आवेदन करते हुए देखे जा रहे हैं.

नूह कोर्ट चपरासी भर्ती परीक्षा 2024 (Nuh District Court Chaprasi Bharti 2024 Notification in Hindi)

बता दे कि, इस समय कोर्ट में चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसकी एक महीने की सैलरी ₹50000 बताई जा रही है. चपरासी प्रोसेस सर्वर और सफाई कर्मी के इन पदों के लिए भी आवेदन शुरू किए गए हैं, उम्मीदवार जिला कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन दे सकता है.

नूह कोर्ट चपरासी भर्ती परीक्षा 2024 (Nuh District Court Chaprasi Job Post 2024 Exam Date) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आठवीं पास होना आवश्यक है।

नूह कोर्ट Peon भर्ती आवेदन आयु सीमा / Age Limit of Peon Bharti 

इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी, राज्य के आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

Nuh District Court Chaprasi Recruitment 2024 Vacancy
Nuh District Court Chaprasi Recruitment 2024

मिलने वाली सैलरी / Salary 

इन पदों पर चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को 16,900 से 53,500/- तक प्रति माह वेतन के साथ ही अन्य तरह के भत्ते दिए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया / Selection Process or Procedure 

चपरासी के पदों पर होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधे साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा, इंटरव्यू जिला कोर्ट में 5 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे उसके पहले आपको इसमें आवेदन करना होगा।

इस तरह करे Court Chaprasi Bharti 2024 में आवेदन / Nuh District Court Vacancy

चपरासी की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन 31 जुलाई 2024 शाम 5 बजे (Last Date to Apply or Submit Application Post) से पहले कोर्ट को बाय हैंड पोस्ट के जरिए फॉर्म (Application Form) भेजना होगा। जिसके लिए फॉर्म आप इस पते पर भेज सकते है.

पता – अधीक्षक, जिला न्यायालय, न्यायिक कोर्ट कॉम्प्लेक्स, नूंह (हरियाणा), पिन-122107. अन्य किसी जानकारी के लिए अभ्यर्थी कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।