OIL India Recruitment 2024 Notification Date in Hindi: इस समय ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा पब्लिक हेल्थ असिस्टेंट पदों के लिए इंटरमीडिएट और डिप्लोमा उम्मीदवारों के लिए भर्तियां निकाली गई है जो भी, उम्मीदवार 12th पास है वह इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं, हम आपको इसकी पूरी जानकारी यहां पर बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप भी इस भर्ती के तहत आवेदन कर सकते हैं.
OIL India Recruitment 2024 Apply for Public Health Assistant Post
ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) अपने दुलियाजान फील्ड मुख्यालय के लिए एक संविदात्मक सार्वजनिक स्वास्थ्य सहायक की भर्ती करने जा रहा है, जिसके लिए सचना जारी कर दी गयी है। यह आवेदन प्रक्रिया इस समय शुरू हो चुकी है. जिसके लिए चयन 3 सितंबर, 2024 को OIL अस्पताल, दुलियाजान में वॉक-इन टेस्ट के आधार पर किया जाने वाला है.
OIL India भर्ती 2024 के लिए योग्यता / Eligibility Criteria
जानकारी के लिए बता दे आवेदकों को असम या अरुणाचल प्रदेश का निवासी होना चाहिए, इसके साथ ही विज्ञान में 10+2, कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा और कम से कम एक वर्ष का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा / Age Limit
OIL India भर्ती 2024 में अवेंदन के लिए आयु सीमा 21-30 वर्ष निर्धारित की गयी है, जिसके तहत उम्मीदवार इसमे अपना आवेदन दे सकते है।
OIL India Bharti 2024 में मिलने वाली सेलेरी / Salary
इस पद पर चयन होने के बाद उम्मीदवार को ₹16,640 का निश्चित मासिक वेतन और प्रत्येक कार्य दिवस के लिए ₹640 प्रतिदिन दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीख / Important Dates
- आवेदन करने की तारीख और समय: 03 सितम्बर 2024 सुबह 07:00M. से 09:00 A.M. (OIL India Vacancy 2024 Online Apply Start Date)
- वॉक-इन-प्रैक्टिकल/कौशल परीक्षण और मूल्यांकन की तारीख – 03 सितम्बर 2024
OIL भर्ती 2024 के लिए इस तरह करें आवेदन / How to Apply for OIL India Job 2024
जानकारी के लिए बता दे की, इस भर्ती में आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को 3 सितंबर, 2024 को OIL अस्पताल, दुलियाजान में सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे के बीच वॉक-इन प्रैक्टिकल/स्किल टेस्ट में शामिल होना होगा, जिसमे आपको अपने आवश्यक दस्तावेज (Important Documents Required) के साथ फोटो लाना आवश्यक है.