25 पेसे प्रति किलोमीटर में चलेगी यह बाइक, Okaya ने लॉन्च की अपनी नई Okaya Electric Ferrato Disruptor बाइक देखे इसकी किमत

Okaya Electric Ferrato Disruptor Bike in India: Okaya आज के समय में जाने-माने एक टू व्हीलर निर्माता कंपनी है, जिसने इस साल के मार्च की शुरुआत में ही प्रीमियम सहायक ब्रांड Ferrato के लॉन्च की घोषणा की थी, जिसे बाद में अब घरेलू एव स्टार्टअप में इस ब्रांड के तहत Disruptor नाम से पहले इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का मॉडल भी लॉन्च कर दिया है जो की काफी बेहतर बताया जा रहा है.

Okaya Electric Ferrato Disruptor लॉन्च (Okaya Electric Ferrato Disruptor Launch Date in India)

आज के समय में कई कंपनियां यह भी इलेक्ट्रिक बाइक के निर्माण की ओर बढ़ते हुए देखी जा सकती है. इसी तरह से ओकाया ने भी इसकी शुरुआत कर दी है. कंपनी ने इसी बाइक को 1.6 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है, Okaya Electric Ferrato Disruptor की डिलीवरी इसी साल शुरू होने वाली है और यह जल्द ही लोगों को मिलने वाली है।

प्री बुकिंग हुई शुरू (Okaya Electric Ferrato Disruptor Bike Bookings Started)

Okaya Electric Ferrato Disruptor की इस समय इसके अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक की फ्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसमें पहले 1000 खरीदारों को ₹500 की टोकन राशि पर इस बुक किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि, यह बाइक आपको चलाने में काफी कम खर्चीली होने वाली है, वही यह 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से चलने वाली है, इसके साथ थी कंपनी द्वारा इसमें तीन साल या 30,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी प्रदान की जा रही है.

Okaya Electric Ferrato Disruptor Bike in India
Okaya Electric Ferrato Disruptor Bike in India

Okaya Electric Ferrato Disruptor का डिजाईन (Okaya Electric Ferrato Disruptor Design and Look)

यह एक स्पोर्ट्स बाइक की तरह दिखाई देती है, इसके फ्रंट में फ्रेंड के भीतर क्वीन एलईडी हैंड लैंप लगा हुआ है. इसके साथ ही अन्य विजुअल हाइलाइट्स में फ्लोटिंग तेल लाइट देखने को मिल जाएगा. यह 17 इंच के काले एलॉय व्हील्स पर चलते हुए काफी खूबसूरत नजर आने वाली है. बाइक तीन रंगों के साथ में पेश की गई है जिसमे थंडर ब्लू, ब्लैक के साथ इनफर्नो रेड देखा जा सकता है.

लेटेस्ट फीचर्स Okaya Electric Ferrato Disruptor (Latest Features in Okaya Electric Ferrato Disruptor Bike)

Okaya Electric Ferrato के फीचर्स की बात करें तो, इसमें आपको ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलने वाले है, वही इसमें सस्पेंशन के लिए फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक यूनिट दी गई है. इसके अलावा बाइक में टायर हगर, स्प्लिट-सीट सेटअप के साथ साथ दोनों सिरों पर अट्रैक्टिव LED लाइट्स जैसी खूबियां भी आपको नजर आ जायेगी, जो की इसे और भी बेहतर बाइक बनाता है।

बैटरी पैक रेंज (Bike Okaya Electric Ferrato Disruptor Range and specifications)

Okaya Electric Ferrato Disruptor में इलेक्ट्रिक मोटर के रूप में LFP टेक्नोलॉजी के साथ 3.97 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 129 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, आप इसमे रोजमर्रा की ड्राइविंग या शहरी आवाजाही के लिए यह सबसे बेस्ट बाइक हो सकती है, शुरुआत में इसे कंपनी अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली, गुरुग्राम, चेन्नई, और बेंगलुरु जैसे शहरों में बेचना शुरू कर सकती है।