Ola ने कर दिखाया कमाल, लॉन्च कर दी अपनी 3 नई इलेक्ट्रिक बाइक, अलग अलग बेटरी पेक में, देखे रेंज और कीमत

Ola Electric Launches Roadster E-Bikes Launch Date, Price, Range, Features and Specifications in Hindi: इस समय ओला इलेक्ट्रिक बाइक काफी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी, ऐसे में इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कम्पनी ने इसे लॉन्च कर दिया है, जिसको लेकर हर जगह इस बाइक की चर्चा होते हुए नजर आ जायेगी. आज हम आपको Ola Electric द्वारा लॉन्च की गयी अपनी नई Roadster E-Bikes के बारे में बताने वाले हैं जो कि किस तरह से खास होने वाली है.

Ola Electric Launches Roadster E-Bikes in India 

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियों में माने जाने वाली ओला इलेक्ट्रिक ने आखिरकार लंबे समय के बाद बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक Ola Electric Roadster को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है. इसमें आपको तीन वेरिएंट नजर आने वाले हैं. वही यह सभी वेरिएंट्स अलग-अलग बैटरी पेक के साथ में उपलब्ध होंगे.

Ola Electric Launches Roadster E-Bikes Launch Date, Price, Average, Features and Specifications in Hindi
Ola Electric Launches Roadster E-Bikes in India

तीन बैटरी विकल्प में उपलब्ध / Battery Options and Life 

Ola द्वारा लांच किए गए Roadster E-Bikes के अंदर तीन बैटरी विकल्प मिलते हैं, जिसमें पहला 2.5 kWh, दूसरा 3.5 kWh और तीसरा 4.5 kWh के साथ में उपलब्ध है, जिसकी कीमत भी अलग-अलग देखने को मिल रही है और यह तीनों ही अलग बैट्री पैक के साथ पेश किए गए हैं, जिसकी वजह से इनकी रेंज भी काफी अलग देखी जा सकती है. इसका टॉप मॉडल (Top Model) 4.5 किलो वाट बैटरी के साथ में आ रहा है जो की, सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक की रेंज (Mileage) प्रदान करता है, वही इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 124 किलोमीटर प्रति घंटा (Top Speed) तक देखी जाती है.

मिलने वाले है खास फीचर / Configuration and Specs 

Roadster E-Bikes के अन्दर आपको ब्रेक-बाय-वायर तकनीक के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिल रहा है, वही यह बाइक र्ट्स, नॉर्मल और इको राइडिंग मोड के साथ में उपलब्ध हैं।

Ola Electric Launches Roadster E-Bikes Launch Date, Price, Range, Fuel Tank Capacity, Review Rating, Service, Features and Specifications in Hindi
Ola Electric Launches Roadster E-Bike Details

वही इसमें आपको क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड्स, मैप्स नेविगेशन, एडवांस्ड रीजेन, DIY मोड, TPMS अलर्ट, OTA अपडेट जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलते हुए नजर आने वाले है। इसके साथ ही यह मोटरसाइकिल डिजिटल key अनलॉक और ओला इलेक्ट्रिक एप कनेक्टिविटी के साथ पेश की गयी है।

वेरिएंट्स और कीमत / Ola Electric Roadster Electric Bikes On Road Price in India 

यह इलेक्ट्रिक बाइक इस समय तीन वेरिएंट्स रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो में उपलब्ध है, जिसमे 3.5kWh वेरिएंट (Variants) की कीमत 1.04 लाख रुपये, 4.5kWh मॉडल (Top Model) की 1.19 लाख रुपये और 6kWh वर्जन की 1.39 लाख रुपये है। वही इसकी डिलीवरी चौथी तिमाही में शुरू होने वाली है। रोडस्टर एक्स सीरीज में आपको 3 वर्शन देखने को मिलते है, जिसमे 2.5kWh मॉडल (Base Model) की कीमत 74,000 रुपये, 3.5kWh की 85,000 रुपये और 4.5kWh की 99,000 रुपये तक कीमत जाती है।