इस समय ओला इलेक्ट्रिक वाहनों में अपने एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करते हुए देखी जा सकती है और हाल ही में अपना नया Ola Solo Automatic Electric Scooter लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, कंपनी का दावा है कि, यह भारत का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जो कि बिना ड्राइवर के चल सकेगा।
Ola Solo Automatic Electric Scooter
कंपनी द्वारा ऑफिशल वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया है कि Ola Solo सिर्फ एक स्कूटर नहीं है। यह व्हील पर होने वाली रिवॉल्यूशन है। टेक्नोलॉजी के साथ ट्रेडीशन को मिलने वाले ड्राइवरलेस राउंड एक स्मार्ट क्लीन और ज्यादा ऑटोनॉमस फ्यूचर का रास्ता दिखाती है।
AI टेक्नोलॉजी का उपयोग
ओला इस समय एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आने वाली है जो कि, खुद को खुद चल सकता है या खुद ही बैलेंस बनाता और खुद ही रफ्तार भी पकड़ता है। इसमें AI टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जिसकी मदद से यह सैफ और कंफर्ट ड्राइविंग को मुमकिन बनाता है।
EV में LMA09000 चिप का इस्तेमाल
इसके पहले ओला द्वारा पेश किए गए कुछ कंट्रोल इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी पसंद किया गया था, कंपनी ने AI टेक्नोलॉजी वाले Ola Solo इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। इस स्कूटेर में EV में LMA09000 चिप का इस्तेमाल किया गया है जो की ऑटोनॉमस स्कूटर है और खुद को चलने में सक्षम होगा।
Ola Solo 22 अलग-अलग भाषाओं में कम्युनिकेट किया जा सकेगा। सोलो ई-स्कूटर में हेलमेट ऑन करने के लिए फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी मिलेगी, वही इसका ह्युमन मोड ट्रैफिक से निपटने में आपकी मदद करेगा। फिलहाल इसकी कीमत के बारे में अभी तक नही बताया गया है।
समन मोड फीचर्स से होगा लेस
ग्राहक इसमें मोजूद समन मोड फीचर्स को Ola app पर और जाकर इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके जरिए ड्राइवर लेस राइड के जरिए Ola Solo पको पिक कर लेगी।
Ola Solo Automatic Electric Scooter Relaxation Mode
जब Ola Solo की बैटरी खत्म होने वाली होगी तो यह इसमें मोजूद relaxation mode में वह आस-पास का चार्जिंग स्टेशन सर्च करके अपने आप को बैटरी चार्ज कर लेगा।
ब्राइब्रेटिंग सीट अलर्ट
Ola Solo में संभावित खतरों और अपकमिंग टर्न के लिए ब्राइब्रेटिंग सीट अलर्ट दिया जा रहा है,
जो की लिए सीट में थोड़ा ब्राइब्रेशन महसूस होगा, यह खतरों को देखकर आपको संकेत देने वाला है।
Ola Solo Automatic Electric Scooter की कीमत
Ola Solo स्कूटर की कीमत से इस समय पर्दा नहीं हटाया गया है, लेकिन जल्द ही इसकी जानकारी सामने आने वाली है।