ONGC Vacancy 2024 Notification Date in Hindi: आज के समय में ऐसे कई लोग हैं जो कि, रिटायर होने के बाद खाली समय में नौकरी करना चाहते हैं, लेकिन आज उनके लिए नौकरियों के पद खाली नहीं होते हैं, लेकिन आज हम आपको ऑयल एंड नेचुरल गैस लिमिटेड (ONGC – Oil and Natural Gas Corporation Ltd) में निकली भर्ती के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां पर जूनियर कंसलटेंट और एसोसिएट कंसलटेंट (ONGC Vacancy for Junior Consultant and Associates Consultant) के पदों पर भर्तियां निकाली गई है, जिसके लिए जो भी उम्मीदवार है वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसमें अपना आवेदन दे सकते हैं.
ONGC भर्ती 2024 (ONGC Vacancy 2024 Notification in Hindi)
ऑयल एंड नेचुरल गैस लिमिटेड (ONGC Jobs After Graduation) ने जूनियर कंसलटेंट और एसोसिएट कंसलटेंट के पदों पर कुल 72 सीटों (ONGC Vacancy For 72 Posts) भर्तियां निकाली गई है और उसके माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, अलग-अलग पदों पर अलग-अलग वैकेंसी निकाली गई है, इसके अधिक जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर मिले जाएगी.
ONGC भर्ती 2024 की पात्रता (Eligibility Criteria of ONGC Vacancy 2024)
ONGC भर्ती 2024 की खास बात यह है कि, आप इसे बड़ी उम्र तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आईटीआई डिप्लोमा, हायर एजुकेशन की डिग्री या सर्टिफिकेट (ONGC Vacancy 2024 Education Qualification) होना जरूरी है.
इसके साथ ही अभ्यर्थियों की (Age Limit for ONGC Consultants) उम्र 64 वर्ष से कम होनी चाहिए और इस भर्ती में 23 जुलाई तक (Last Date to Apply for ONGC Vacancy 2024) की आवेदन किया जा सकते हैं, इसके बाद इसमें आवेदन बंद कर दिए जाएंगे.
Latest Consultants Vacancy में मिलने वाली सैलरी (ONGC Consultants Salary)
ONGC Latest Consultants भर्ती के लिए जूनियर कंसल्टेंट को 42000 रुपये और असोसिएट कंसल्टेंट को 68000 रुपये मंथली सैलरी दी जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाने वाला है. इसके लिए 1 घंटे की परीक्षा होगी, जिसमें किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं है। इस भर्ती में केवल रिटायर्ड लोग ही आवेदन कर सकते हैं।
ONGC भर्ती के लिए इस तरह करे आवेदन (Application Form ONGC Recruitment 2024 Online Apply)
ONGC भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म डाउनलोड (ONGC Vacancy 2024 Application Form Download) करने के बाद उसमे मांगे गये दस्तावेज को स्कैन करके उनकी फोटो ईमेल shukla_asish@ongc.co.in या sekhar_nikku@ongc.co.in पर 23 जुलाई से पहले (ONGC Vacancy 2024 Last Date to Apply Online) भेजनी होगी। इसके साथ ही आपको भरा हुआ आवेदन फोम्र ऑफिसर ऑफ सरफेस मैनेजर, फर्स्ट फ्लोर, केडीएम भवन, पालवासना चौकी, मेहसाणा-384003 पर भेजना होगा।