Oppo ने लॉन्च किया अपना Oppo Find X7 Pro, इस दिन आएगा भारत में जाने इसके फीचर्स और Specifications

आने वाले समय में Oppo अपना Oppo Find X7 Pro भारत में जल्द लॉन्च करने वाला है, इसे इस समय कम्पनी द्वारा चीन में लॉन्च कर दिया गया है और यह जल्द ही अब भारत में भी आने वाला है. जानकारी के लिए बता दे की पहली बार Oppo ने Find सीरीज़ में अल्ट्रा संस्करण पेश किया है और यह पीछे की तरफ डुअल पेरिस्कोप सेंसर के साथ इस फ़ोन को लॉन्च किया है।

Oppo Find X7 Pro

इस समय Find X7 Pro को चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo से मिली फोटो के अनुसार इस स्मार्टफोन में डुअल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिख रहा है, वही इसके इसके बैक पैनल के ऊपर ऑक्टेगन की शेप वाला कैमरा मॉड्यूल है जो की इसे खुबसुरत लुक देने में मदद करता है।

Oppo Find X7 Pro
Oppo Find X7 Pro

इस तरह का डिजाइन Oppo Find N3 Flip, Oppo Find N3 और OnePlus Open में भी देखा गया था।

बेहतर केमरा सेटअप

Oppo Find X7 Proमें क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे एक प्राइमरी कैमरा, दो टेलीफोटो यूनिट्स और अल्ट्रा-वाइड लेंस सेंसर दिए जा रहे है। इसके साथ ही डुअल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 2.7X ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP सेंसर और 6X ऑप्टिकल जूम के साथ एक अन्य 50MP सेंसर लगा हुआ हैं।

Oppo Find X7 Pro फीचर्स

Oppo इस फ़ोन के साथ कई नये फीचर्स देने वाला है, Oppo ने HyperTone कैमरा सिस्टम्स के अगले वर्जन को डिवेलप करने के लिए Hasselblad के साथ ज्वाइंट वेंचर की घोषणा भी की थी।

Oppo Find X7 Pro
Oppo Find X7 Pro Display

जिसकी शुरुआत Oppo Find X7 सीरीज से हो सकती है। इसमें आपको कई नये फीचर्स भी आपको देखने को मिलेगे इसके साथ ही 6.7 इंच फुल HD+ OLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले और प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर Snapdragon 778G 5G SoC प्रदान किया जा रहा है।

Oppo Find X7 Pro कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के रूप में 5जी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, GPS, ग्लोनास, गैलीलियो, डुअल-एंटीना एनएफसी और एक USB टाइप-c पोर्ट को शामिल किया गया है।

Oppo Find X7 Pro बैटरी पॉवर

Oppo Find X7 Pro में आपको बेहतर बैटरी पॉवर मिलता है, इसमें 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग, 50W Qi वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा रही है।

Oppo Find X7 Pro
Oppo Find X7 Pro
Oppo Find X7 Pro कीमत

भारत में OPPO Find X7 Pro 5G की शुरुआती कीमत 108,990 रुपये तक जा सकती है, और इसे भारत में भी जल्द बिक्री के लिए लॉन्च किया जायेगा.