Upcoming Ora R1 Electric Car in India: चीन की कार निर्माता कंपनी Great Wall Motors (ग्रेट वॉल मोटर्स) द्वारा भारत में पहली बार अपनी गाड़ियों की पेशकश की जा रही है, जिसके तहत यह अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार की एंट्री करवाने वाली है. ऑटो एक्सपो में ग्रेट वॉल मोटर्स ने अपनी सबसे मजबूत स्थिति भी दर्ज करवाई है, इसमें कई सारी कारों को पेश किया गया है, जिसमें से उनकी इलेक्ट्रिक कार Ora R1 भी मौजूद थी जो की, आकर्षण का केंद्र बनी रही है. इस कार को जल्द ही भारत में भी एक सस्ती इलेक्ट्रिक कर के रूप में पेश किया जाने वाला है, आइये जानते हैं कि यह सस्ती इलेक्ट्रिक कर कैसी होने वाली है.
Ora R1 Electric Car लॉन्च (Ora R1 Electric Car Launch Date in India)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार को इसकी सब ब्रांड के तहत बेचा जाने वाला है. इसके अंदर आपको काफी बेहतर पावर की लिथियम आयन बैटरी प्रदान की जाने वाली है जो की, 33 किलो वाट का इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी. कंपनी का दावा है कि, R1 को फुल चार्ज करने के बाद 351 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है .इसके साथ थे इसकी पावर भी काफी बेहतर बताई जा रही है.
Ora R1 Electric Car फीचर्स (Ora R1 Electric Car Features and Specifications)
Ora R1 Electric Car के फीचर्स के बारे में बताया जा रहा है कि, इसके अंदर आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम के साथ कनेक्टिविटी फीचर्स मिलने वाले हैं।
चीन में इस कार में 9 इंच का टच स्क्रीन इनफॉरमेशन सिस्टम मिलता है, उसी के आधार पर इसमें और भी कई सारी खूबियां आने वाली है, जिसमे R1 कनेक्ट का टेक्नोलॉजी के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग और कैमरे के साथ में आपको और भी कई सारे फीचर्स प्रदान किया जा रहे हैं.
Ora R1 Electric Car सेफ्टी फीचर्स (Safery Features in Ora R1 Electric Car)
सेफ्टी फीचर्स के रूप में Ora R1 कार में आपको एयरबैग एक्शन कंट्रोल, एडाप्टिव ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे खास फीचर्स भी मिलने वाले हैं जो कि, इस कार को और भी खास बनाते हैं.
Ora R1 की कीमत (On Road Price of Ora R1 Electric Car in India)
इस कार की कीमत की बात की जाए तो अभी तक कंपनी द्वारा इस कार की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह चीन में 6.51 लाख रुपए में बेची जाती है, ऐसे में भारत में भी इस कर के अनुमानित कीमत 7 लाख रुपए से शुरू हो सकती है, अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई है लेकिन इसको जल्द ही लॉन्च करने की तेयारी है।