Paytm Payment Bank: कस्टमर की बड़ी मुसीबते, FasTAG से लेकर वॉलेट तक, नही मिलने वाली यह सुविधा, RBI ने लिया बड़ा एक्शन

Paytm Payment Bank: कुछ समय पहले रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI)  द्वारा पेमेंट पेटीएम (Paytm), पेमेंट बैंक को लेकर कुछ नए नियम जारी किए हैं, जिसके अनुसर कई तरह के बदलाव किये गये है। जिसके साथ Paytm इस्तेमाल करने वाले लोगों को कुछ प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।

RBI का Paytm पर बड़ा एक्शन

RBI द्वारा यह खुलासा किया गया है कि, Paytm पेमेंट बैंक लिमिटेड ने बैंक के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया है। आपको बता दे कि केंद्रीय बैंक ने PPBL को नए कस्टमर जोड़ने से साल 2022 में इन्हें इनकार कर दिया था, इसके बाद PPBL से नए कस्टमर जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की भी बात कही थी।

Paytm payment bank
Paytm payment bank

लेकिन अब इस समय हुई जांच में पाया गया कि, पेटीएम ने इसका पालन नहीं किया गया है, जिसके बाद केंद्रीय बैंक ने इस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए हैं।

RBI के नए नियम क्या है?

RBI ने इस समय नई एडवाइजरी जारी की है, जिसके अनुसार RBI द्वारा Paytm की डिपॉजिट लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी गई है। यह पूरी जानकारी RBI ने अपनी प्रेस रिलीज में Paytm पेमेंट को लेकर यहां खुलासा किया है, इसके साथ ही इसमें कहा गया की, Paytm पेमेंट कस्टमर के अकाउंट में अभी कोई डिपॉजिट या फिर क्रेडिट ट्रांजेक्शन नहीं होगा, और ना ही नये पेसे इसमे जमा हो सकते है।

इन सर्विस पर लगी रोक

RBI के नए नियमो के अनुसार Paytm से फास्टैग रिचार्ज अब कस्टमर नहीं कर पाएंगे और ना ही इसका उपयोग कर पायेगे। 31 जनवरी तक अगर आपने अपना KYC अपडेट नहीं किया है तो, आप इसका Fast Tag में भी उसे use नहीं कर सकते हैं। वहीं Paytm बैंक अकाउंट में कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही किसी तरह का कोई वॉलेट में टॉप-अप भी रिचार्ज नही कर पाएंगे, और ना ही Paytm वॉलेट से रिचार्ज होगा।

Paytm payment bank
Paytm Payment Bank Saving Account

साथ ही आपको बता दे की, यदि किसी कस्टमर का अकाउंट उसके Paytm बैंक में है तो, उसे कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि RBI ने यह भी बताया है, की ग्राहक अपने पैसे बिना किसी रोक-टोक के पेटीएम बैंक से इस समय निकाल सकते हैं।

मोजुदा बैलेंस का उपयोग यूजर कर सकते है

RBI द्वारा Paytm ग्राहकों को इस समय यह छुट दी गयी है कि, कस्टमर अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस के खत्म होने तक सभी तरह की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं और उससे रिचार्ज और फास्ट टैग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।