Panchayat Season 3 Review in Hindi: पंचायत वेब सीरीज उन सीरीज में से एक है, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला है, अब तक इस सीरीज के दो सीजन पहले ही आ चुके थे और हाल ही में इस सीजन इसका तीसरा सीजन पंचायत सीजन 3 भी इस समय प्लेटफार्म पर रिलीज (Panchayat Season 3 Release Date in India) कर दिया गया है,
Panchayat Season 3 Review in Hindi
सचिन जी एक बार फिर फुलेरा गांव से वापस आ गए हैं, जहां पर सचिव् जी का किरदार जितेंद्र कुमार निभाते हुए नजर आने वाले हैं, लेकिन अभी से एक बार फिर से दर्शकों के सामने कुछ नए अंदाज में पेश किया गया है. आईए जानते हैं कि इस बार वेब सीरीज दर्शकों का कितना दिल जीत पाई है.
दूसरे सचिव की हुई एंट्री
सीजन की शुरुआत में हम देखते हैं कि, अभिषेक त्रिपाठी की जगह कोई दूसरा सचिव आया होता है पिछले सीजन में अनौपचारिक ढंग से उन्हें का ट्रांसफर कर दिया गया था. प्रधान जी इसके साथ खिलाफ है और इस कदर विरोध करते हैं कि, नया सचिव जोइनिंग की ओपचारिकताएं भी पूरी नहीं कर पता है.
कुल मिलाकर अभिषेक त्रिपाठी की फुलेरा में एक बार फिर से जबरदस्त वापसी होते हुए देखी जा सकती है।
तीसरा सीजन भी काफी दमदार है
इस सीजन को हाल ही में रिलीज किया गया है, वहीं पंचायत वेब सीरीज का तीसरा सीजन भी काफी दमदार नजर आ रहा है, पिछले दो सीजन की तरह ही इस सीजन की भी कहानी दिलचस्प और मनोरंजन है. तीसरे सीजन के मुख्य प्लॉट में कुछ कमियां भी देखने को मिल रही है, लेकिन निर्माता और निर्देशक ने कई समांतर घटनाओं से इसकी भरपाई की है.
देखने के बाद अधूरा नहीं छोड़ पाएंगे, मिर्जापुर और पंचायत को भी मात देती है ये
इस सीजन के सीरीज (Panchayat Season 3 Start Cast) में जितेंद्र कुमार मुख्य किरदार में देखे हुए नहीं जा सकते हैं, इस बार सीरीज के दूसरे किरदार जैसे भूषण, वन राकश, उनकी पत्नी, कांता देवी, प्रहलाद और विनोद विधायक के किरदार पर फोकस करते हुए नजर आ रहे हैं. पंचायत सीरीज का परिवेश ऐसा है, जिसमें एक अलग ही आकर्षक देखने को मिलता है.
अभिषेक त्रिपाठी की कहानी में कमी
वहीं कुछ दर्शन जो कि अभिषेक त्रिपाठी की कहानी देखना चाहते थे, वह इस बार थोड़े निराश हो सकते हैं, लेकिन एक फायदा यह है की, सीरीज के नए दर्शन बिना अधिक कोशिश के ही सीजन में आसानी से जुड़ सकते हैं और उन्हें पूरी समझ में भी या सीरीज एक बार फिर से जल्द ही आ जाएगी.
पूरे सीजन में भूषण और विनोद के सीन्स काफी ज्यादा आपको देखने को मिलेंगे जो कि, आपको जरूर पसंद आएगी. उनकी केमिस्ट्री और उनके बोलने का तरीका इस बार भी कुछ जादू नजर आ रहा है. स्क्रीन पर में गांव के सीन ऐसे है, जो की बिल्कुल असली लगते हैं, क्योंकि यह काफी खूबसूरत है.