भारत में लॉन्च हुआ पुष्पक विमान से भी महंगा स्कूटर,  कीमत देखकर लोगों के उड़े होश देखे इसके कमाल के फीचर्स

Piaggio Vespa 946 Dragon Scooter Price, Launch Date, Mileage, Features and Specifications in Hindi: इस समय भारत में एक खास स्कूटर वेस्पा 946 ड्रेगन एडिशन को लांच किया गया है जो की, काफी बेहतर बताया जा रहा है, यह एडिशन हांगकांग न्यू ईयर के उपलक्ष में उतर गया है. अगर आप यह स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ी ज्यादा ही जेब ढीली कानी होगी, तभी आप इसे खरीद सकते हैं साथ ही इसे अभी शोरूम में जाकर बुक किया जा सकता है.

Vespa 946 ड्रेगन एडिशन लॉन्च (Piaggio Vespa 946 Dragon Scooter Launch Date in India)

बता दे की, कंपनी द्वारा इसके केवल 1881 यूनिट से बाजार में उतरे हैं और अब इसकी बुकिंग के आधार पर ही आपको डिलीवरींयां मिलने वाली है. यह स्टैंडर्ड बेस पर मॉडल 946 पर आधारित है और इसमें नया पेंट और कुछ कलाकारी भी आपको देखने को मिल जाएगी जो कि इसे और भी यूनिक बनती है.

Vespa 946 ड्रेगन की खुबिया (Piaggio Vespa 946 Dragon Scooter Features and Specifications)

इसका डिजाइन काफी आकर्षक भी है, एशियाई ट्रेडिशन में ड्रैगन के महत्व को दर्शाता है जो ताकत, शक्ति और अच्छे लुक को दर्शाता है. इसमें 15cc का एयरकूल्ड इंजन (Piaggio Vespa 946 Dragon Scooter Engine Specifications) प्रदान किया जा रहा है, यह सिंगल सिलेंडर इंजर है. 12 इंच के व्हील बेस और 220 मिलीमीटर के फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ इसकी हैंडलिंग और सुरक्षा में इजाफा किया गया है.

Piaggio Vespa 946 Dragon Scooter Colour Options, Price, Launch Date, Mileage, Features and Specifications in Hindi
Piaggio Vespa 946 Dragon Scooter Colour Options

कम्पनी ने दी स्कूटर की जानकारी (Piaggio Vespa 946 Dragon Scooter Rates / Price Increase)

Piaggio Vespa कम्पनी द्वारा बताया गया है, की “वेस्पा ने हमेशा सिर्फ एक मोबिलिटी ब्रांड नहीं रहा है यह फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन को दर्शाता है और आर्ट एंड कल्चर को सेलिब्रेट करता है.” आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब वेस्पा ने कोई स्पेशल एडिशन स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इससे पहले पॉप स्टार जस्टिन बीबर द्वारा डिजाइन किया गया बीबर एडिशन भी वेस्पा ने 6.46 लाख रुपये की कीमत पर उतारा था, लेकिन इसकी कीमत और भी ज्यादा महंगी है।

Piaggio Vespa की कीमत (Piaggio Vespa 946 Dragon Scooter Price in India on Road)

मैसेज स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो इस स्कूटर को भारत में 14.17 लाख रुपए में लॉन्च किया गया है, इतने बजट में तो इस समय भारत में आपको बेहतर कार मिल जाएगी, लेकिन इस स्कूटर को खरीदने के लिए भी लोगों में होड़ देखी जा सकती है. स्कूटर खरीदने वालों को तोहफे में एक वार्सिटी जैकेट भी दिया जाएगा. यह जैकेट काफी खास तरह से डिजाइन किया गया है.