इस समय देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं। आपको बता दे की, 14 मई को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी उपस्थित रहेंगे और वह 12 से 15 मई तक इसके लिए प्रचार करते हुए भी देखे जाएंगे।
PM Modi Nomination Varanasi Uttar Pradesh – पीएम मोदी वाराणसी से करेंगे नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन दाखिल करने के साथ ही वह पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र का दौरा भी करने वाले हैं और अपने लिए ज्यादा से ज्यादा सीट लाने की कोशिश करेंगे। बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री 12 मई सुबह 11:30 बजे पश्चिम बंगाल के बैरकपुर और श्रीरामपुर से होते हुए 4:00 बजे तक हावड़ा में रैली करेंगे शाम 7:00 बजे वह पटना में रोड शो करेंगे और 13 मई को सुबह 10:15 बजे का हाजीपुर में होंगे। इसके साथ ही 14 मई को वह वाराणसी में नामांकन दाखिल करने के लिए अपना रोड शो करते हुए नजर आएंगे।
दो बार से लोकसभा चुनाव जीते
वाराणसी से सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त दो बार से लोकसभा चुनाव में कभी भी घर-घर जाकर काशी की जनता से वोट नहीं मांगा है। ऐसे में इस बार भी वह सिर्फ रोड शो करते हुए ही नजर आएंगे। नामांकन के पहले पीएम मोदी परंपरा अनुसार काशी की सड़कों पर रोड शो करने वाले हैं और इतना करने मात्र से रिकॉर्ड तोड़ मत से वह विजय होते हुए नजर आए है।
Read Also: Lok Sabha Election Results 2024
1 जून को होगा मतदान
जानकारी के लिए बता दे कि, इस समय वाराणसी लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होने वाला है और इसको लेकर 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू होगी। इसी कड़ी में पीएम मोदी भी अपने दो दिवसीय दौरे पर 13 और 14 मई को वाराणसी में मौजूद रहेंगे। 13 मई की शाम पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो करने वाले हैं और वही 14 मई की सुबह वह नामांकन करने के लिए जाएंगे।