Pragati Verma Success Story: यह लड़की मात्र 21 साल की उम्र में कमा रही करोड़ों रुपए, जाने इसके पीछे की सच्ची कहानी

Pragati Verma Success Story: आज के समय में सोशल मीडिया का उपयोग काफी ज्यादा किया जाता है और कई यूट्यूबर आज इसके माध्यम से काफी अच्छा पैसा कमाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने काफी कम उम्र में यूट्यूब पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग प्राप्त की है और इसके माध्यम से वह आज अच्छा पैसा भी कमाते हुई देखी जा सकती है।

Pragati Verma Success Story in Hindi

आज हम जिस लड़की के बारे में बात कर रहे हैं, यूट्यूब पर काफी फेमस भी हो चुकी है, जिसका नाम प्रगति वर्मा है। प्रगति इस समय यूट्यूब पर अपने तीन चैनलों पर काम करती हैं, जिसके कुल 27 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर से निकलकर इस मुकाम तक पहुंचना प्रगति के लिए मुश्किलों से भरा था।

Pragati Verma Success Story
– Pragati Verma Success Story

वह 16 साल की उम्र से ही इसमें सफलता पाने के लिए कोशिश कर रही है, प्रगति जब 5वीं क्लास में थी तब से वह कई सारे शॉर्ट्स वीडियो को एडिट किया करती थी, इसके बाद उन्होंने ठान लिया कि अब वह यूट्यूब चैनल बनाएंगी और अपनी एक अलग पहचान बनाएंगी।

Read Also: Himanshu Gupta Success story

Pragati Verma Success Story – रियल लाइफ चैलेंज से हुई सफल

लॉकडाउन शुरू होने के बाद प्रगति अपने नुसार विडियो बनाकर शेयर करती थी लेकिन इसमें ज्यादा सफलता नही मिली, लॉकडाउन में प्रगति को अपने यूट्यूब पर कुछ नया और बेहतर करना था जिसके लिए उन्होंने रियल लाइफ चैलेंज शुरू किया, जिसके बाद प्रगति को लोगों के बहुत अच्छे रिस्पॉन्स देखने को मिलने लगे। प्रगति की कई सारी चैलेंजिंग वीडियो लोगों को काफी पसंद आने लगी। इससे सोशल मीडिया पर प्रगति की लोकप्रियता भी काफी तेजी से बढ़ने लगी।

Pragati Verma Success Story
– Pragati Verma Success Story

Pragati Verma – लाखो रुपये की कमाई

आज के समय में प्रगति वर्मा के 3 यूट्यूब चैनल चलाती है, उनके आज 27 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। इतना ही नहीं, प्रगति आज के समय में बहुत सारा पैसा भी कमाती हैं। उन्होंने बताया है, की वह अब तक परिवार के साथ एक महीने में 3 से 4 इंटरनेशनल ट्रिप पर जा सकती हैं।

Pragati Verma Success Story
– Pragati Verma Success Story

बता दें, जब प्रगति अपनी यूट्यूब के साथ स्ट्रगल कर रही थी तो उन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बहुत कुछ सुनना पड़ता था। इस दौरान हमेशा रिश्तेदारों ने प्रगति की आलोचना की थी लेकिन आज सभी उनकी कामयाबी देख उनकी तारीफ करते है।