एक्ट्रेस और मॉडल प्रीति मुकुंदन ने फ़िल्मी दुनिया की शुरुआत, उनका देसी लुक देख फेंस हो रहे बेकाबू, देखे

Telugu and Tamil Movies South Indian Actress Preity Mukhundhan Desi Look in Saree Images: इस समय तेलुगू और तमिल फिल्म उद्योग से जुड़ी हुई अभिनेत्री प्रीति मुकुंदन इस समय काफी चर्चाओं में बनी हुई है, इन्होंने अब तक कई फिल्मों में काफी बेहतर काम किया है. इसके साथ ही वह अक्सर अपने फोटो और वीडियो कि वजह से भी सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी रहती है.

प्रीति मुकुंदन देसी लुक (Preity Mukhundhan Desi Look in Saree Photos)

तमिलनाडु में जन्मी प्रीति मुकुंदन ने ने हाल ही में फिल्म ओम भीम बुश से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा है, जिसकी वजह से यह इस समय काफी चर्चाओं में भी बनी हुई है. इसके पहले या सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव देखी जा सकती है, जहां पर यह अपने खुबसुरत और देसी लुक में फोटो शेयर कर चुकी है.

मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत / Preity Mukhundhan Desi Look in Saree Pics

प्रीति मुकुंदन आज फिल्मी दुनिया में आने से पहले से ही मॉडलिंग में काफी सक्रीय देखी जा चुकी है और कॉलेज के दिनों से ही वह मॉडलिंग करते हुए नजर आ रही है. इसके साथ ही उन्हें अब तक कई टीवी विज्ञापन और प्रिंट विज्ञापनों में देखा जा चुका है, जिससे उन्हें दक्षिण भारतीय विज्ञापन फिल्म उद्योग में एक अच्छी पहचान मिली है.

Preity Mukhundhan Desi Look in Saree Age Height Movies List Relationships
Preity Mukhundhan Desi Look in Saree

ओम भीम बुश से किया डेब्यू / Preity Mukhundhan Movies 

प्रीति का परिवार चिकित्सा क्षेत्र में काम करता है, लेकिन उन्होंने फ़िल्मी दुनिया को अपने लिए चुना है, मनोरंजन के प्रति अपने प्यार को आगे बढ़ाने का फैसला किया। प्रीति मुकुंदन ने अपने करियर की शुरुआत भारतीय टीवी शो और डांस परफॉर्मेंस से की थी, वह अपने पहले म्यूजिक एल्बम ‘मुट्टू म्यू2’ से लोकप्रिय हुईं, जिसे YouTube पर 4.2 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया। उन्होंने श्री विष्णु के साथ ‘ओम भीम बुश’ फिल्म से टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया, जिसे इस समय काफी पसंद किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव / Preity Mukhundhan Instagram Account Id 

आज सोशल मीडिया पर प्रीति के कई सारे फोटोस और वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगे जिसमें अधिकतर साड़ी लुक में पोज देते हुए नजर आ जाएंगे. हाल ही में उनके साडी लुक में कुछ फोटो वायरल हुए हैं, जिसमें वह काफी खूबसूरत अंदाज में पोज देते हुए देखी जा सकती है. आज इंस्टाग्राम पर उनके लगभग एक मिलियन (Preity Mukhundhan Instagram Followers) से भी अधिक फॉलोअर्स हैं जो कि, उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं.