Founder of Battery Smart Operates Pulkit Khurana and Siddharth Sikka Success Story in Hindi: इस समय पुलकित खुराना और सिद्धार्थ सिक्का की लोग काफी ज्यादा तारीफ करते हुए देखे जा सकते हैं। आपको बता दे कि यह दो दोस्त है, जिन्होंने आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है और इन्होंने 2019 में बैटरी स्मार्ट नाम का स्टार्टअप शुरू किया, जिसमें इलेक्ट्रिक वीर कल इकोसिस्टम में क्रांति ला दी है।
पुलकित खुराना और सिद्धार्थ सिक्का की कहानी (Pulkit Khurana and Siddharth Sikka Success Story in Hindi)
पुलकित और सिद्धार्थ ने EV मार्किट में को देखते हुए महसूस किया कि, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है। इसी समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने बैटरी स्मार्ट की स्थापना की है, जहां पर इलेक्ट्रिक दो पहिया और रिक्शा के लिए बैटरी स्वेपिंग नेटवर्क प्रदान करते हुए देखी जा सकती है।
इस तरह शुरू हुई “बैटरी स्मार्ट” कम्पनी (Battery Smart Founder Pulkit Khurana and Siddharth Sikka Success Story)
आपको बता दे की, पुलकित और सिद्धार्थ “बैटरी स्मार्ट” कम्पनी के संस्थापक है और इन्होंने इसकी शुरुआत 2019 में की थी, बहुत सब काम समय में ही इन्होंने इस मार्केट में काफी सफलता हासिल कर ली है और इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम में कंपनी ने यह भूमिका भी निभाई है। उनकी कंपनी आज दो पहिया तीन पहिया रिक्शा के लिए बैटरी स्वेपिंग नेटवर्क के रूप में काम करती है।
इन दोनों ने पहले 2015 में बस पुलिंग एप्लीकेशन पर हाथ हाजमाया था, लेकीन वह सफल नही हो पाया था, ऐसे में उन्होंने बैटरी स्मार्ट को शुरू किया जो आज देश के 25 शहरों में ऑपरेट होते हुए देखी जा सकती है। वही अपनी शुरुआत से चंद् सालों में यह करोड़ की कंपनी आज बन चुकी है और इस फील्ड में उन्होंने काफी बेहतर नाम कमाया है।
एडवांस तकनीक का इस्तेमाल (Pulkit Khurana and Siddharth Sikka Battery Smart Founder Success Story)
उनकी कंपनियां यह का कार्य काफी सरल है यह एडवांस तकनीक का इस्तेमाल करके बैटरी को कुछ ही मिनट में डिस्चार्ज बेटिरी को बदलकर पूरी तरह से चार्ज बेटरी में बदल देती है। इसे डाउन पेमेंट डाउन टाइम कम होता है और प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है। यह भी की बेटरी के लिए प्रमुख बढ़ाओ में से एक लंबा चार्जिंग टाइम रहा है, ऐसे में बैटरी स्मार्ट इस समस्या का सीधा सॉल्यूशन प्रदान करती है और बैटरी सेटिंग सॉल्यूशन खर्चीली चार्जिंग जरूरत को भी समाप्त कर रही है।
2,830 करोड़ रूपए की बनी कम्पनी (Pulkit Khurana and Siddharth Sikka Founder of Battery Smart Success Story)
इस समय इन दोनों दोस्तों की बैटरी स्मार्ट की कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी देखने को मिल रही है और इस समय भारत में करीब 25 बड़े शहरों में काम करते हुए नजर आ रही है, जिसमें राजस्थान से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक के शहर शामिल है। नवीनतम फंडिंग से यह और ही आगे बढ़ने वाली है। आज उनकी कंपनी की वैल्यू की बात की जाए तो 2,830 करोड़ रुपये का आज राजस्व हो चुका है।