Success Story in Hindi : अमेरिका में लाखो की नोकरी छोड़, राहुल सिंह ने भारत आकर की छोटी सी शुरुआत, और कर दी करोड़ो रूपए की कम्पनी खड़ी

Success Story in Hindi : यदि कोई इंसान कुछ करने की ठान ले तो, वह किसी भी चीज में सफलता हासिल कर सकता है। दुनिया में ऐसा कोई भी काम नहीं है, जिसमें सफलता न पाई जा सके, ऐसा ही कुछ आज छत्तीसगढ़ के राहुल सिंह ने करके दिखाया है।

राहुल सिंह की सफलता की कहानी (Rahul Singh Success Story in Hindi)

राहुल सिंह ने जो आज करके दिखाया, वह शायद ही कोई करने के बारे में सोच पाएगा। राहुल ने वेस्ट मटेरियल से आज करोड़ों रुपए का कारोबार खड़ा कर दिया है, जो की हैरान कर देने वाला है। राहुल ने घर बेचकर इकोसोल होम (EcoSoul Home) नाम से एक कंपनी की शुरुआत की थी जो कि, पेड़ के पत्तों और बांस जैसे पदार्थों से इको फ्रेंडली प्रोडक्ट बना रही है और उनके प्रोडक्ट को आज इतना पसंद किया जाता है कि, आज कंपनी का टर्नओवर करोड रुपए में पहुंच चुका है।

Rahul Singh success story
– Rahul Singh Success Story in Hindi – Ecosoul Home

पर्यावरण को बचाने के साथ-साथ आज राहुल अपने बिजनेस को भी काफी तेजी से आगे बढाते हुए नजर आ रहे है, और आज इनका बिजनेस भारत में ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों में भी फैला हुआ है।

लाखो की नोकरी छोड़ शुरू किया अपना बिज़नेस

राहुल सिंह का जन्म एक मध्यम वर्ग की परिवार में छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुआ था, राहुल ने अपने शहरी स्कूल से ही पढ़ाई पूरी की और 2005 में सूरत से B।Tech किया, इसके बाद जमशेदपुर के जेवियर स्कूल आफ मैनेजमेंट से MBA करने के बाद 2008 में वह अमेरिका चले गए।

Rahul Singh success story
– Rahul Singh Success Story in Hindi

यहां उन्होंने 2019 तक कंपनी में काम किया, उसके बाद खुद बिजनेस करना चाहते थे, इसलिए वह अपने देश वापस लौट आए, लेकिन यहां आकर भी इनका सफर ज्यादा आसान नहीं रहा है।

ऐसे शुरू की कंपनी

राहुल जब अमेरिका में एक कंपनी में काम कर रहे थे, तब उनकी मुलाकात अरविंद गणेशन से हुई, जहा दोनों ने साल 2020 में मिलकर वाशिंगटन में इकोसोल होम (EcoSoul Home) नाम से कंपनी की शुरुआत की, यह जब बिजनेस चलने लगा तो उन्होंने इसे और आगे बढ़ाने का सोचा। इसके लिए साल 2022 में राहुल परिवार के साथ भारत लौट आर यहा पर इसका व्यवसाय शुरू किया।

Success Story in Hindi : जानिए बिना पढ़े लिखे दर्शन पटेल के बारे में, जिन्होंने की 10,000 करोड़ रुपये की कम्पनी खड़ी

कई देशो में फेला बिज़नेस

आज के समय में इनका बिज़नेस भारत सहित अमेरिका, कनाडा, यूके, जर्मनी आदि कई देशों में फैला हुआ है वही इनकी कंपनी का कारोबार 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का हो चुका है।

Rahul Singh success story
– Rahul Singh Success Story in Hindi

राहुल ने अपनी कंपनी के जरिए 1।3 मिलियन टन प्लास्टिक अभी तक बचाई है। इसके साथ ही इसकी 150 से ज्यादा मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट इस समय काम कर रही हैं।