Success Story in Hindi : देखें किस तरह से एक MR ने बनाई अपनी खुद की 43000 करोड़ की संपत्ति, एक फैसले ने बदल दी पूरी जिन्दगी

success story in hindi, ramesh juneja success story in hindi

Ramesh Juneha Success Story in Hindi : आज हम आपको मेरठ के रहने वाले रमेश जुनेजा के बारे में बताने जा रहे हैं जो की, अपने करियर की शुरुआत में एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर काम करते थे और एक जगह-जगह पर दवाइयां बेचने का काम करते थे, इसके साथ ही उन्होंने रोडवेज की बसों में भी सफर किया है और लोगों को दवाइयां वितरित की है।

Ramesh Juneja Success Story in Hindi

Ramesh Juneja Success Story
– Ramesh Juneja Success Story

रमेश जुनेजा आज 43000 करोड़ की कंपनी के, लेकिन वह यहा केसे पहुचे जानिये उनके सफर को। बता दे की 1975 में रमेश जुनेजा लूपिन फार्मा में काम करते थे और 8 सालों तक उन्होंने यहां पर काम किया उसके बाद उन्होंने 1983 में कंपनी से निकल कर खुद के लिए कंपनी खोलने की शुरूआत की, और उन्होंने मेडिकल को और करीब से जाना।

Ramesh Juneja Success Story – दोस्त के साथ मिलकर शुरू की कम्पनी

रमेश ने शुरुआत में अपने दोस्त के साथ मिलकर बेस्टोकेम नाम की फार्मा कंपनी खोली, लेकिन यह सफल नहीं रही उसके बाद साल 1994 में उन्हें बेस्टोकम छोड़ना पड़ा, इसी के बाद उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर मैनकाइंड फार्मा की शुरुआत की और यह काफी शल्फ भी रही, जिसे अज सभी लोग काफी अच्छे से जानते है।

सिर्फ डिप्लोमा की डिग्री लेकर 5 हजार से शुरू किया काम और आज महीने के 5 लाख कमा रहा यह लड़का, देखे इसकी Success Story in Hindi

Mankind फार्मा कम्पनी बनाई

रमेश जुनेजा ने 1995 में उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर Mankind फार्मा की नींव रखी। दोनों भाईयों ने 50 लाख रुपये का निवेश किया इसके साथ ही शुरुआती दौर में उन्होंने 25 मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को अपने साथ जोड़ा। पहले ही साल में कंपनी ने काफी अच्छा काम किया और कंपनी की वैल्युएशन 4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

Ramesh Juneja Success Story
– Ramesh Juneja Success Story

बिजनेस स्ट्रेटेजी में बदलाव किए

रमेश जुनेजा की कंपनी ने नई जेनरेशन को ध्यान में रखते हुए कई प्रोडक्ट बनाए जिसमे कंडोम भी शामिल है, इन प्रोडक्ट्स को लोगों तक पहुंचाने के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट केवल प्रचार के लिए रखा गया, जिसके बाद उन्होंने इसमे काफी अच्छी सफलता भी प्राप्त की, इस तरह से सबकुछ ठीक से चला और 2010 तक मैनकाइंड फार्मा 1000 करोड़ की कंपनी बन गई। 2010 तक मैनकाइंड फार्मा की एंटासिड (antacids (Gas O fast)) और न्यूट्रास्यूटिक, और मैनफोर्स कॉन्डम से ही करीब 100 करोड़ रुपये का रेवेन्यू बनाने में सफल हो पायी और अगले 5 सालों में 2015 तक कंपनी ने टर्नओवर 5000 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया।

रमेश जुनेजा फोर्ब्स की रिचेस्ट इंडियन लिस्ट में शामिल

Ramesh Juneja Success Story
– Ramesh Juneja Success Story

आज के समय में रमेश जुनेजा फोर्ब्स की रिचेस्ट इंडियन की लिस्ट में शामिल हो चुके है और  साल 2022 में उन्हें सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में 44वां स्थान भी मिला है।