Redmi: Redmi द्वारा अपना Redmi 13C 5G स्मार्टफोन पिछले साल दिसंबर के अंत में लॉन्च किया गया था जो की, काफी बेहतर बताया जा रहा है। रेडमी द्वारा Redmi 13C 5G के बारे में हम आपको कुछ खास जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बाद आप इस स्मार्टफ़ोन से जुडी तमाम जानकारिया जन पायेगे।
Redmi 13C 5G Review
Redmi 13C 5G फोन काफी बेहतर बताया जा रहा है और इसके अंदर आपको कई तरह के फीचर्स भी देखने को मिले जाएंगे। वहीं आप इसके बेसिंग सेटिंग्स देखेंगे तो, इसमें फ्री फायर MAX जैसे गेम्स आप आसानी से खेल सकते हैं, यह हाई ग्रैफिक्स वाले गेम में इसका डिस्प्ले काफी अच्छा प्रदान करता है।
Redmi 13C 5G परफॉर्मेंस
Redmi 13C 5G के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसका परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर है। इस बजट फोन के अंदर आपको MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर मिलता है, जो की Mali G67 MC2 GPU को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसकी प्रोसेंसिग क्लॉक स्पीड 2।2GHz तक है।
जबरदस्त कैमरा क्वालिटी
Redmi 13C 5G फोन के कैमरे की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है । जैसे की इस फ़ोन की टाइटल तल्लीन कह रही है “ईत’स टाइम तो 5G”, ये एक पांचवा जनरेशन फ़ोन है।
इसके साथ ही इसमें आपको 5000mh का बैटरी बैकअप भी दिया जा रहा है जो कि, आपको काफी लंबे समय तक फोन को रन करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके साथ ही इस फोन के अंदर आपको कई दमदार फीचर्स और बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ आपको फैंसी डिज़ाइन और दमदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जो कि, इस फोन को और भी अधिक बेहतर बनाते हैं।
डिजाइन
Redmi 13C 5G का लुक काफी बेहतर है, यह फोन बड़ी स्क्रीन के साथ आता है। इसमें प्लास्टिक बैक दिया गया है, जो ग्लॉसी फिनिश वाला है। फोन को बॉक्सी डिजाइन के साथ बनाया है। इसमें सिंगल स्पीकर, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3।5mm ऑडियो जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
भारत में इस फोन की कीमत
भारत में Redmi 13C 5G फोन की कीमत 10 हजार से शुरू है जो कि, आपको 4GB और 128GB वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। वही 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में भी यह फोन उपलब्ध है, इसकी कीमत क्रमशः 12,499 रुपये और 14,499 रुपये है।