Renault Duster 2024 की लॉन्च डेट आई सामने, इस दिन होगी भारत में लॉन्च, इन कारो को देगी टक्कर

Renault Duster 2024: वाहन निर्माता कंपनी अपने नई Renault Duster को जल्दी लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है और इसके लिए अब जल्द ही कंपनी द्वारा इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा भी होने वाली है। आपको बता दे कि, यह गाड़ी साल के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है।

2024 Renault Duster Launch Date in India

Renault Duster की कुछ लेटेस्ट तस्वीरे भी सामने आई है, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है। इन फोटो में आप देख सकते हैं कि, इसका डिजाइन साफ तौर पर नजर आ रहा है जो कि, पहले की तुलना में और भी बेहतर है।

Renault Duster 2024
– Renault Duster 2024

2024 Renault Duster Design

इसके फीचर्स और इसके डिजाइन की बात की जाए तो, Renault Duster का डिजाइन और इसका लुक काफी बेहतर नजर आ रहा है। इस समय यह लगभग डेसिया डस्टर जैसा ही है लेकिन इसमें कई बदलाव भी किये है, इसका लोगो और ब्रांडिंग के मामले में इसमें थोड़े बदलाव देखने को मिलता हैं।

Renault Duster 2024 Views
– Renault Duster 2024 Views

Renault ने Duster SUV को एक शार्प फेस के साथ अपडेट किया है, जिसमें वाई-आकार की एलईडी हेडलाइट इकाइयां, नए लुक वाली ग्रिल पर एलईडी DRL, नया बम्पर लगाया है जो इस SUV को पहले से अधिक खुबसुरत बनाता है, इसका यह नया लुक लोगो को काफी पसंद आ रहा है।

इस प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा

Renault Duster 2024 डस्टर CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो एक लचीला प्लेटफॉर्म है। इसका उपयोग पहले नवीनतम सैंडेरो और लोगान मॉडल पर किया गया उसके बाद जॉगर पर किया गया था। नए प्लेटफॉर्म ने इस गाड़ी में यात्रियों और सामान के लिए जगह बढ़ाने में मदद की है और इस SUV के electrification में भी काफी मदद की है।

Renault Duster इंजन

Renault Duster को इस समय भारत में किन इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। लेक्नी ग्लोबल मार्केट में 2024 डस्टर को तीन इंजन विकल्प मिलते हैं। जिसमें 1।6-लीटर पेट्रोल इंजन है जो दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। जिसकी क्षमता 140 bhp पावर और 148 Nm टॉर्क की है।

Renault Duster 2024
– Renault Duster 2024

Renault Duster 2024 की कीमत

हमें उम्मीद है कि नई रेनॉल्ट डस्टर की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जा सकती है। इस गाडी का सीधा मुकाबला मोजुदा Hyundai Creta, Skoda Kushaq, Honda Elevate, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Volkswagen Taigun, Toyota Urban Cruiser Hyderabad और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से होने वाला है।

यह भी पढ़े : Maruti Suzuki Baleno Becomes Top Selling Car of India