बेटी के इस काम से आती थी मां-बाप को शर्म, लेकिन आज बनी 780 करोड़ की मालकिन, पढ़े Richa Kar की सफलता की कहानी

Richa Kar Success Story Founder of India’s Largest Online Lingerie Shop Zivame in Hindi: आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने वाले हैं, जिसके काम से उनके मां-बाप को भी एक समय शर्म आती थी, लेकिन आज उसी काम की वजह से आज उनकी पहचान बनी हुई है. आज हम आपको रिचा कर के बारे में बताने वाले हैं जो की मूल रूप से झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली है, और उन्होंने भारत के प्रमुख लॉन्ड्री ब्रांड Zivame की स्थापना की है और आज समाज की धारणाओं को बदल कर रख दिया है.

रिचा कर की सफलता की कहानी (Zivame Owner Richa Kar Success Story in Hindi)

जानकारी के लिए बता दे की, 2020 में Zivame को रिलायंस रिटेल ने खरीद लिया था. यह डील करोड़ों में हुई थी और रिचा बिट्स पिलानी और नरसिंह मुंजी स्कूल आफ मैनेजमेंट से पढ़ी हुई है, जिन्होंने इसकी स्थापना की थी. रिचा कर देश के सबसे बड़े लॉन्जरी ब्रांड Zivame की संस्थापक है.

इनका परिवार बहुत ज्यादा आधुनिक नहीं था ऐसे में लॉन्ड्री इंडस्ट्री में कदम रखना उनके लिए आसान नहीं था, वही उनके माता-पिता ने भी इस काम को ज्यादा प्राथमिकता नहीं दी थी, लेकिन आज वही लॉटरी का बिजनेस आज करोड़ों रुपए का बनकर सामने आ चुका है.

इस तरह आया आईडिया / Richa Kar Achievement Story

रिचा कर ने Zivame कंपनी की स्थापना उस समय की जब उन्हें एहसास हुआ कि, भारत में महिलाओं को लॉन्ड्री खरीदने में काफी सुविधा होती है. दुकानों पर अक्सर पुरुष सेल्समैन होते हैं, ऐसे में वह खुलकर अंडरगारमेंट्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पाती थी,

Richa Kar Success Story An Entrepreneur Tale Hindi Mein
Success Story of Richa Kar in Hindi

इसके अलावा लॉन्जरी खरीदते समय महिलाओं को अपनी प्राइवेसी की भी चिंता होती थी, ऐसे में उन्होंने अक्सर अपने साइज और फिटिंग से समझौता करना पड़ता था.

Zivame की हुई स्थापना / Richa Kar Accomplishment Story

इसी चीज को ध्यान में रखते हुए उन्होंने एक ऐसा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म बनाया, जहां महिलाओं को बिना किसी जीजा के अपनी पसंद की लॉन्ड्री खरीदने की आजादी मिल सके, रिचा ने कैसा प्लेटफार्म बनाया जिससे भारत में महिलाओं के लिए रञ्जरी खरीदने का अनुभव बदल दिया था और आज यह बिजनेस काफी सफल भी हुआ है.

वर्तमान में आज रिचार्ज का घर अमेरिका के मिशिगन में रहती है. रिचा ने बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग की और 2007 में उन्होंने नरसी मोदी स्कूल आफ मैनेजमेंट से अपना पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा पूरा किया, उन्होंने कुछ समय तक आईटी क्षेत्र में काम किया, उन्होंने स्पेंसर और रेडियल कंसल्टेंसी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में भी काम करके काफी अनुभव प्राप्त किया है.

749 करोड रुपए की हुई कुल सम्प्प्ती / Richa Kar Successful Outcome Story

Richa Kar Zivame Net Worth and Turnover: आज Zivame में पर लगभग 5000 से ज्यादा डिजाइंस उपलब्ध है, वहीं 50 से ज्यादा ब्रांच और 100 से ज्यादा साइज यहां पर उपलब्ध मिल जाएंगे. इस विशाल कलेक्शन के कारण Zivame में को बहुत जल्द भारतीय महिलाओं द्वारा लोकप्रियता मिली और आज इन्होंने महिलाओं के कपड़े फिटनेस वेयर और स्लिप वेयर भी बेचना शुरू कर दिया है. आज उनकी कंपनी करोड रुपए की बन चुकी है, इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार रिचा कर की कुल संपत्ति 749 करोड रुपए तक पहुंच चुकी है.