Rithu Chowdary Desi Look in Saree Pics: ऋतू चौधरी को आज हर कोई जानता है, इन्होंने कई सीरियल और बेहतर अधिकारी से लोगों का दिल जीत रखा है। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल इमली में अपर्णा त्रिपाठी का रोल निभाकर लोकप्रिय होने वाली अदाकारा रितु चौधरी आज लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय हो चुकी है। “क्योंकी सास भी कभी बहु थी” से लेकर धारावाहिक इमली तक इन्होंने कई महत्वपूर्ण सीरियल में अपनी भूमिका निभाई है।
ऋतू चौधरी देसी लुक (Rithu Chowdary Desi Look in Saree Images)
इस समय ऋतू चौधरी सोशल मीडिया (Rithu Chowdary Instagram Id) पर भी काफी एक्टिव रहती है, ऋतू चोधरी आज अपने फेंस के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए देखी जा सकती है, जहां पर वह कभी अपने हॉट फोटो तो कभी अपने देसी लोक से लोगों को दीवाना बनाते हुए नजर आ रही है।
OTT का किया रुख (Rithu Chowdary Desi Look in Saree Viral on OTT Platform)
आज यह टीवी के बाद OTT का रुख करते हुए देखी जा सकती है, ऋतू जी ने आप पहले से इमली में देखा गया था, वह OTT और फिल्म क्षेत्र में काम करने के लिए उत्साहित नजर आ रही है। हाल ही में वह एक लघु फिल्म इनफर्टिलिटी पर काम कर रही है, जो बांझपन के इर्द गिर्द घूमती है और उसके लिए हमेशा महिलाओं को दोषी ठहराया जाता है।
काफी हॉट है ऋतु चौधरी (Rithu Chowdary Hot Look in Saree)
आपको बता दे की ऋतु बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं। वह असल जिंदगी में वह काफी बोल्ड और हॉट भी हैं। लकिन अक्सर पर्दे पर वह साड़ी पहने देखि जा सकती है, लेकिन असल जिंदगी में वह शॉर्ट्स, स्टाइलिश आउटफिट पहने नजर आती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इमली सीरियल में काफी सिंपल नजर आने वाली ऋतु चौधरी सेठ सुपरनेचुरल सीरियल नजर में बाथटब में नहाते हुए भी हॉट सीन दे चुकी हैं।
कैरियर की शुरुआत (Rithu Chowdary New TV Shows Name)
ऋतू चोधरी के बारे में बता दे कि, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” से की थी। सीरियल में स्मृति ईरानी लीड रोल में नजर आई थी, इसके बाद 8 साल बाद लंबे ब्रेक की बात फिर से एक बार फिर से सीरियल में देखी गई है। दिल्ली के रहने वाले रितु चौधरी साल 2016 में आए शुभ बड़े भैया की दुल्हनिया में नजर आई थी, ऋतू चोधरी ने गौतम सेठ से शादी की है, वहीं उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम निभाना है।