Royal Enfield लेकर आया नये बाबर अवतार में अपनी Royal Enfield Classic 350 Bobber देखे इसकी लॉन्च डेट और इसकी कीमत

भारतीय मोटर बाइक कंपनियों के रूप में Royal Enfield आज भारत में काफी अच्छी पहचान बना चुकी है, ऐसे में यह अपनी एक से बढ़कर एक क्रूजर बाइक के साथ-साथ रॉयल लुक की बाइक लॉन्च करते हुए देखी जाती है. हाल ही में अब खबर आ रही है, रॉयल एनफील्ड अपनी Royal Enfield Classic 350 Bobber को भी मार्केट में जल्दी लॉन्च करने की तेयारी में है।

Royal Enfield Classic 350 Bobber

Royal Enfield Classic 350 Bobber क्लासिक मॉडल को नए बाबर अवतार में पेश करने की तैयारी कर चुका है, जिसमे आपको कई नये फीचर्स और नया लुक देखने को मिलेगा। अभी तक इसे इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान बच्चे अब तक सड़कों पर देखा जा चुका है, इसकी टेस्टिंग भी इस समय शुरू हो चुकी है,

Royal Enfield Classic 350 Bobber
Royal Enfield Classic 350 Bobber

वही इस बाइक का सीधा मुकाबला Bobber अवतार वाली Royal Enfield की कई अन्य बाइक से भी होने वाला है, जो की 350 सेगमेंट में आती है.

नया लुक और डिजाईन

वेसे आपको बता दे की, Royal Enfield Classic 350 Bobber का लुक क्लासिक 350 से मिलता जुलता नजर आ रहा है। जिसके अंदर एप-हैंगर हैंडलबार और व्हील से जुड़ा रियर फेंडर अलग दिखाई देता है। इसके साथ ही, रॉयल क्लासिक 350 बॉबर में क्लासिक 350 की तरह बॉडी पैनल और व्हीलबेस ही दिखाई देगा, रॉयल एनफील्ड के अन्य मॉडलों की तरह इसमें सीटिंग सेटअप को समायोजित करने के लिए बॉबर की चेसिस को बदला जा सकता है. वही इसके हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स के साथ डिजाइन क्या गया है।

Royal Enfield Classic 350 Bobber
Royal Enfield Classic 350 Bobber Engine

Classic 350 Bobber पोएवेरफुल इंजन

Royal Enfield अपनि गादियो मे मजबुत इंजन के लिये जानि जाति है, आपको बता दे की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का इंजन, क्लासिक 350, हंटर, मेट्योर और बुलेट के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जायेगा। इसमे जे-सीरीज, 349c सिंगल-सिलेंडर मोटर का इस्तेमाल किय जयेग, जो कि 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 20.2bhp की पावर और 27nm का पीक टॉर्क देने मे यह मदद करेगा।

Classic 350 Bobber कि किमत

बाजार में क्लासिक 350 बॉबर के लॉन्च डेट के बारे में अभी तक खुलासा नही किया गया है, लेकिन बतया जा रहा है, कि इसे october 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है. उम्मीद है कि रॉयल एनफील्ड अपनी अपकमिंग बाइक Classic 350 Bobber इसी साल लॉन्च करने वाला है।

Royal Enfield Classic 350 Bobber
Classic 350 Bobber

वही इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत करीब 2.20 लाख रुपये तक जा सकती है.