Royal Enfield Himalayan Electric Bullet in India: Royal Enfield की गाड़ियों को आज भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इसकी एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल आपको देखने को मिल जाएगी, वही हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई एडवेंचर बाइक हिमालयन को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है.
Royal Enfield Himalayan Electric Bike in India
आपको बता दे की कंपनी ने Royal Enfield Himalayan Electric वर्जन ‘HIM-E’ को पेश करके इस सेगमेंट में सब को चोका दिया है। रॉयल एनफील्ड. आखिरकार Royal Enfield ने अपने पहले इलेक्ट्रिक बाइक के कॉन्सेप्ट मॉडल से आज पर्दा उठा दिया है, कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट को ‘HIM-E’ नाम दिया जो कि, देखने में काफी हद तक नए हिमालयन जैसा ही है।
Royal Enfield का नया ‘HIM-E’ कॉन्सेप्ट मॉडल (Bullet / Bike Royal Enfield Himalayan Electric Concept in Hindi)
बता दे की रॉयल एनफील्ड द्वारा पेश किया गया यह कॉन्सेप्ट मॉडल को इस समय इटली के मिलान शहर में चल रहे मोटर शो के दौरान पेश किया गया है, जहां पर कंपनी की तरफ से यह अपना पहला इलेक्ट्रिक कांसेप्ट है जो की हिमालय मॉडल के जेसा दिखाई दे रहा है, हालांकि कंपनी ने इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है.
चार्जिंग पोर्ट फ्यूल टैंक के उपर (Bullet Royal Enfield Himalayan Electric Design)
Royal Enfield HIM-E कॉन्सेप्ट के जरी विडियो में आप देख सकते है, की इसमें चार्जिंग पोर्ट को फ्यूल टैंक के उपर दिया गया है, इसके अलावा बाइक में हिमालयन के ही तर्ज पर एक LCD पैनल भी देखने को मिल रहा है. हालांकि प्रोडक्शन स्टेज तक पहुंचने पर इस बाइक में कई बदलाव किए जाने की उम्मीद है, इस समय यह बाइक तेतिंग फेज के साथ देखि जा सकती है। कंपनी ने यह भी कहा है कि, निकट भविष्य में और भी कई कॉन्सेप्ट पेश किए जाएंगे.
Electric Bike Royal Enfield Himalayan कब होगी लॉन्च (Royal Enfield Himalayan Electric Launch Date in India)
अभी तक Royal Enfield कंपनी द्वारा इस बाइक की रेंज और इसे कब तक लांच किया जाएगा, इसके बारे में भी कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि, इस मॉडल को रॉयल एनफील्ड 2025 की शुरुआत तक लांच कर सकती है.