Royal Enfield की गुरिल्ला 450 बाइक देगी बड़ी बड़ी बाइक्स को टक्कर, देखे क्या है इसमें खास, himalayan 450 को कर दिया पीछे

इस समय भारत की कई बाइक निर्माता कंपनी अपनी बेहतर बाइक लॉन्च करने में लगी हुई है। वही Royal Enfield ने भी अपनी एक और नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। यह जल्द ही अपनी नई Retro Roadster बाइक गोरिल्ला 450 लांच करने वाली है, जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हुए देखे जा सकते हैं। इस बाइक का मुकाबला Speed 400, X440 and CB300R जैसी बाइक से होने वाला है। आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में कुछ खास बाते,,

Royal Enfield की गुरिल्ला 450 बाइक (Royal Enfield Retro Roadster Bike Guerrilla 450)

यदि आप रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के दीवाने हैं तो, आपको रेट्रो लुक की एडवेंचर बाइक काफी पसंद आने वाली है, Guerrilla 450 बाइक रॉयल एनफील्ड की हिमालय 450 बाइक से ही थोड़ी अलग देखी जा सकती है।

Retro Roadster Bike गुरिल्ला 450 का डिजाइन

रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 450 बाइक को एडवेंचर बाइक का लुक दिया है, वही Retro Roadster गुरिल्ला 450 बाइक रोडस्टार बाइक्स के लुक में पेश की जाएगी। इस बाइक के डिजाईन में फ्रंट साइड में विंडशील्ड नही दी गयी है।

Royal Enfield Retro Roadster Bike Guerrilla 450 Price in India
Royal Enfield Retro Roadster Bike Guerrilla 450

साथ ही रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक का डिजाईन ऐसा तेयार किया गया है, जो की डायरेक्ट हॉर्ले डेविडसन X440 और हीरो मेवरिक 440 जैसी बाइक्स को आज टक्कर देते हुए नजर आ रही है।

Retro Roadster गुरिल्ला 450 में मिलेगे बड़े टायर

इस बार कम्पनी ने एडवेंचर और रोडस्टर बाइक में अंतर के लिए इस बाइक में रॉयल एनफील्ड ने टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रोड बायस्ड ट्यूबलेस टायर और कम सस्पेंशन के लिए 17 इंच के अलॉय व्हील दिए है, जो की रोड़ पर चलते समय आपको एक बेहतर अनुभव प्रदान करने वाले है। साथ ही गुरिल्ला 450 की हेडलाइट में भी ट्रिपल ट्री लगाई गई है जो हैंडलबार के साथ मुड़ते हुए नजर आने वाली है।

Retro Roadster की कीमत

Retro Roadster की कीमत के बारे में अभी तक खुलासा नही किया गया है, वही रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक की कीमत 2.85 लाख रुपए से शुरू होती है। ऐसे में रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक को भी सस्ती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।