Royal Enfield अपनी खास गाड़ियों के लिए जानी जाती है और पिछले साल उन्होंने हिमालयन पर आधारित स्क्रैम्बलर 411 को लांच किया है जो की हल्की सड़क के अनुकूल है, जो की आपकी राइड को काफी खास बनाती है।
Royal Enfield Scram 411
Royal Enfield Scram 411 के अंदर आपको कई सारे खास फीचर्स भी नजर आने वाले हैं, क्योंकि भारतीय टू व्हीलर मार्केट में सबसे ज्यादा इस तरह की बाइक की मांग की जाती है,
वहीं दूसरी ओर एंट्री लेवल इस कैमरा सेगमेंट में भी जबरदस्त उछाल आया है, वहीं इसी की सेगमेंट को देखते हुए बाइक को रॉयल एनफील्ड द्वारा लांच किया गया है. भारतीय बाजार में वर्तमान में बिक्री पर मौजूद तीन सबसे किफायती स्क्रैंबलर में से एक Royal Enfield Scram 411 बाइक को भी माना जा रहा है।
Royal Enfield Scram 411 की इंजन पॉवर
Royal Enfield Scram 411 हिमालयन के समान 411cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल और एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, इसकी परफॉर्मेंस को देखे तो इसका इंजन 6500rpm पर 24.3 bhp का मैक्सिमम पावर और 4250rpm पर 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक को वेट मल्टीप्लेट्स के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
Royal Enfield Scram 411 डायमेंशन
Royal Enfield Scram 411 बाइक की लंबाई 2160 मिलीमीटर, चौड़ाई 840 मिलीमीटर और ऊंचाई 1165 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1455 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 1165 मिलीमीटर है।
Royal Enfield Scram 411 मल्टिपल कलर ऑप्शन्स
रॉयल एनफील्ड में आपको कई नये और बेहतर कलर देखने को मिल जायेगे, इसमें 7 कलर ऑप्शन लॉन्च किये है, जिसमे व्हाइट फ्लेम, सिल्वर स्पिरिट, ब्लेजिंग ब्लैक, स्काईलाइन ब्लू, ग्राफाइट रेड, ग्राफाइट ब्लू और ग्राफाइट येलो भी शामिल हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार इन्हें खरीद सकते है।
Royal Enfield Scram 411 कीमत
भारतीय बाजार में इसके बेस वैरिएंट ग्राफाइट ब्लू, ग्राफाइट रेड और ग्राफाइट येलो की एक्स-शोरूम कीमत 2.03 लाख रुपये रखी गयी है,
इसके साथ ही इसके टॉप वैरिएंट के व्हाइट फ्लेम और सिल्वर स्पिरिट कलर की एक्स-शोरूम कीमत 2.08 लाख रुपय तय की गयी है।