Royan Enfield Hunter 350 मिल रही काफी आसान और बेहद कम EMI offer के साथ, देखे इसका बेस्ट offer प्राइस

Royan Enfield Hunter 350 3 Years Easy EMI Offer Price in Hindi: आज के समय में टू व्हीलर सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का नाम काफी ज्यादा चलन में देखा जा रहा है और आज Royan Enfield Hunter 350 को युवाओं द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया जा जाता है, लेकिन इसकी कीमत भी आम लोगों के लिए काफी ज्यादा देखी गयी है, ऐसे में आप इस बाइक को आसान EMI शर्तों पर भी इसे खरीद सकते हैं. आज हम आपको Royan Enfield Hunter 350 बाइक की आसान EMI किस्तों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप इसे कम कीमत और आसानी से अपने लिए खरदी सकते हैं

Hunter 350 ऑफर प्राइस (Royan Enfield Hunter 350 3 Years Easy EMI Offer Price in India)

रॉयल एनफील्ड की Hunter 350 इस बाइक के बारे में बता दे की कंपनी ने दावा किया है कि, अप्रैल 2024 में उन्होंने कुल 81,870 मोटरसाइकिल बेचीं है, जबकि अप्रैल 2024 में यह संख्या 73,000 थी, कंपनी की रिपोर्ट्स के अनुसार बाजार में आज इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और यह काफी डिमांड में भी है, आज इसकी कीमत 1.49 लाख रुपए तक जाती है.

EMI Hunter 350, Royan Royal Enfield Hunter 350 3 Year Easy EMI Offer Price, Enfield Hunter 350 Price on EMI, EMI Royal Enfield Hunter 350, Royal Enfield Hunter 350 Price Finance, Royal Enfield Hunter 350 Price in India EMI
Royan Royal Enfield Hunter 350 3 Year Easy EMI

Royal Enfield Hunter 350 Retro फाइनैंस ऑप्शन / Finance Option

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के रेट्रो वेरिएंट की इस समय ऑन-रोड कीमत 1,66,164 रुपये है, ऐसे ने आप इसे मात्र 25 हजार रुपये डाउन पेमेंट के साथ हंटर का बेस मॉडल फाइनैंस करावाते हैं तो फिर आपको 1,41,164 रुपये लोन लेना होगा। ऐसे में यदि आप इस बाइक पर 3 साल के लिए लोन करवाते हैं और ब्याज दर 9 पर्सेंट रखते है तो आपको अगले 36 महीने तक के लिए 4,489 रुपये EMI किस्त के रूप में चुकाने होंगे। इस तरह से मात्र 25 हजार में आप इसे अपने घर ला सकते है।

Royal Enfield Hunter के फीचर्स / Features

इस समय यह बाइक युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आ रही है, Royal Enfield Hunter350 Retro में 349 cc का इंजन मिलता है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, वही इस बाइक में डिस्क ब्रेक की सेफ्टी मिलती है। यह बाइक 36.2 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है। इसके साथ ही बाइक में डिजिटल डिस्प्ले और ओडोमीटर दिया गया है। और इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, साथ ही यह 15 कलर ऑप्शन में इस समय उपलब्ध है।