IPL 2024 के 19वे मैच में इस बार राजस्थान रॉयल्स (RR) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिडंत हुई है. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया है, जहां राजस्थान RCB को हराकर लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है। RR vs RCB IPL 2024 Highlights
राजस्थान ने जीता टॉस (RR vs RCB IPL 2024 Highlights)
इस मैच के दौरान राजस्थान के कप्तान संजू सैमसंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने तीन विकेट खोकर 20 ओवर में 183 रन बनाए टीम की ओर से विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का अपना पहला शतक भी लगाया है.
कोहली 72 गेंद में 113 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं फाफ डू प्लेसिस ने 44 रनों का इस टीम में योगदान दिया है, दोनों की बेहतरीन पारी यहां पर देखने को मिली है।
RR vs RCB IPL 2024 Highlights राजस्थान ने पलटी बाजी
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, यहां पर सक जायसवाल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए और दूसरी गेंद पर आउट होगा. इसके बाद संजू सैमसन और जोस बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की काफी बेहतर साझेदारी हुई है.
इस मैच के दौरान संजय सैमसंग 59 रन बनाकर आउट हुए में बटलर अंत तक ना बाने रहे, उन्होंने सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया और टीम को 6 विकेट से जीत दर्ज करवाई है.
RR vs RCB IPL 2024 Highlights विराट कोहली और जोस बटलर का शतक
इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं विराट कोहली के शतक से भी इस टीम को कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि जोस बटलर ने जिस तरह से यहां पर बल्लेबाजी की है और अंत में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई है,
वह काफी हैरान कर देने वाला है. जोस बटलर द्वारा 58 गेंद में 9 चौके और चार छक्के लगाए गए, इस तरह से उन्होंने नाबाद रहते हुए अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की है।
RR vs RCB Playing 11 (RR vs RCB IPL 2024 Highlights)
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11:
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरैल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग 11:
विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।