रेलवे में सरकारी नोकरी करने के लिए जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, 7900 से अधिक पदों पर हो रही बंपर भर्तिया, देखे

RRB JE Recruitment 2024 Notification Date in Hindi: इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिग्री डिप्लोमा हासिल कर चुके विद्यार्थी जो रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए सुनहरा अवसर सामने आया है. इंडियन रेलवे की ओर से जूनियर इंजीनियर (Indian Railway Junior Engineer) के पदों पर इस समय भर्ती की घोषणा की गई है जो भी, उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं, वह इसके निश्चित तिथि से पूर्व इसमें अपना आवेदन दे सकते हैं.

RRB JE Recruitment 2024 / Railway Recruitment Board Junior Engineer Vacancy 2024

जानकारी के लिए बता दे कि, इस समय इस रेलवे जेई (Indian Railway Junior Engineer) भर्ती के लिए शर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसमें कुल 7951 पदों पर भर्ती की जानकारी प्रदान की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय RRB भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 3 जुलाई से शुरू कर रहा है, जहां पर आप 29 अगस्त 2024 (RRB JE Job Post 2024 Last Date to Apply Online) तक इसमें अपना आवेदन दे सकते हैं.

इन पदों पर होगी RRB JE भर्ती प्रक्रिया / Selection Process 

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 7951 पदों पर भर्ती होने वाली है, जहां पर कई अलग-अलग पदों पर अलग-अलग पद शामिल किया गए हैं, जैसे –

  • आरआरबी जूनियर इंजीनियर (जेई): 7346 पद
  • धातुकर्म पर्यवेक्षक/ शोधकर्ता: 12 पद
  • डिपो सामग्री अधीक्षक (DMS): 398 पद
  • केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA): 150 पद
  • रासायनिक पर्यवेक्षक/ शोधकर्ता: 05 पद
RRB JE Bharti 2024 Notification OUT for 7900 Vacancies
RRB JE Vacancy 2024 Notification OUT

RRB JE भर्ती के लिए पात्रता / Eligibility Criteria 

रेलवे की इस सरकारी नौकरी के लिए पदानुसार योग्यता निर्धारित की गई है। जिसके लिए RRB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन जारी किया है –

आयु सीमा / Age Limit 

RRB JE भर्ती के लिए आवेदन के समय न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष। उम्र की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

RRB JE भर्ती के लिए आवेदन शुल्क / Application Form Fees 

RRB JE Bharti के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही महिला और आरक्षित वर्गों के लिए 250 रुपये एप्लिकेशन फीस निर्धारित की गई है, जिसके माध्यम से यह आपना आवेदन कर सकते है।

RRB JE भर्ती के लिए इस तरह से करे आवेदन / RRB JE Bharti 2024 Online Apply 

RRB JE भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इसके आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) https://indianrailways.gov.in/railwayboard/ पर जाना होगा, जहां से वह निर्धारित तिथि से पूर्व इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं।