Ruchit Garg Success Story: आज के समय में कई लोग काफी अच्छी नौकरी की तलाश करते हैं, ताकि वह अपने जीवन में अच्छा पैसा कमा सके, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे साहसिक फैसले के बारे में सुनाने जा रही है जो की, करोड़ों की नौकरी छोड़कर खेती किसानी के काम में जुट गया और आज वह अपनी मेहनत और अपनी सफलता से अन्य किसानों को भी मदद करते हुए देखे जा सकता है।
Ruchit Garg Success Story in Hindi
आप सभी ने रूचित गर्ग के के बारे में जरूर सुना होगा जो कि, चंडीगढ़ के एक सामान्य परिवार से हैं और यह आज माइक्रोसॉफ्ट में करोड़ों की नौकरी को छोड़कर वापस अपने देश जाकर किसानों की मदद करने में जुट गए है। आज रूचित गर्ग गर्ग हरवेस्टिंग फार्मिंग नेटवर्क के संस्थापक है।
Ruchit Garg Success Story हरवेस्टिंग फार्मिंग नेटवर्क किया शुरू
रूचित गर्ग ने 11 साल तक अमेरिका की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में काम किया और उनका पैकेज भी चालान एक करोड रुपए तक पहुंच गया था, लेकिन वह लोअर मिडल क्लास स्टूडेंट थे और उन्हें अपने देश की चिंता हमेशा से रही है। इसलिए वह वापस भारत लौटकर आ गए और उन्होंने किसानों के लिए काम करना शुरू कर दिया।
उनके दादा उत्तर प्रदेश में किसान थे, उनसे प्रेरणा लेते हुए गर्ग ने कृषि क्षेत्र में बदलाव लाने की ठानी, इन्होने हार्वेस्टिंग नाम के स्टार्टअप की नींव रखी इर यह स्टार्टअप किसानों को सीधे उपभोक्ताओं से जोड़ने, बिचौलियों को खत्म करने और किसानों को आगे बढ़ने के लिए जरूरी सहायता और संसाधन प्रदान करने पर केंद्रित है।
Read Also: Kishan Bagaria Success Story in Hindi
Ruchit Garg Success Story छोटे किसानों को सशक्त बनाने का उद्देश्य
रूचित गर्ग की हार्वेस्टिंग का मिशन छोटे किसानों को सशक्त बनाना और उन्हें बेहतर वित्तीय परिणाम प्राप्त करने में मदद करना है। यह किसानों को व्यापक सेवाएं प्रदान करता है, जिसमे डवाइजरी सपोर्ट, उच्च गुणवत्ता वाले बीज और कीटनाशकों तक पहुंच और उपज की मार्केटिंग और सेल्स में सहायता शामिल है। आज यह टेक्नोलॉजी का लाभ लेकर हार्वेस्टिंग किसानों को अपने उत्पाद ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बेचने में मदद करता । इससे उनकी पहुंच बढ़ती है।
37 लाख से अधिक किसानों तक पहुच
अपनी स्थापना के बाद से हार्वेस्टिंग ने भारतीय किसानों के जीवन पर बड़ा असर डाला है और यह कई किसानो की आज मदद कर रहे है, स्टार्टअप का दावा है कि, उससे देशभर में 37 लाख से अधिक किसानों को अब तक फायदा पहुचाया है।