इस समय उड़ीसा स्कूल और जन शिक्षा विभाग (SAMS Odisha) की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर बताया जा रहा है कि, उड़ीसा शैक्षणिक वर्ष 2024 से 25 के लिए सामान्य आवेदन पत्र (CAF) 2024 जारी कर सकता है जो भी, उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम में +2 course के लिए प्रवेश लेना चाहते हैं, वह यहां इसकी अधिकारी वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए इस समय पूरी जानकारी जारी की गई है.
SAMS Odisha +2 आवेदन पत्र 2024 (SAMS Odisha +2 Application Form 2024)
SAMS Odisha +2 आवेदन पत्र के लिए इस समय जो उम्मीदवार किसी भी एचएस स्कूल में विज्ञान, वाणिज्य, कला या व्यावसायिक के साथ +2 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश चाहते हैं, उन्हें यह जानना होगा कि फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट SAMS ओडिशा पर चार सप्ताह के लिए उपलब्ध रहेगा। उसके अंदर ही आपको इसमें आवेदन करना होगा।
SAMS Odisha +2 आवेदन तिथि
जानकारी के लिए बता दे कि, SAMS Odisha +2 टू एडमिशन 2024 -25 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कि, मई 2024 तक जारी रहने वाली है. इसके अंतर्गत लगभग 2214 स्कूलों को शामिल किया गया है, वहीं इसमें कुल 5 लाख सीट्स हैं, जिस पर या एग्जाम होने वाली है.
आवेदन करने की फ़ीस
SAMS Odisha +2 Application Form के लिए उम्मीदवार को जनरल कैटेगरी के ₹200 रूपए की की फीस का भुगतान करना होगा, इसके साथ ही SC/ST उम्मीदवारों को मात्र ₹100 रूपय की फीस का भुगतान करना है।
SAMS Odisha +2 प्रवेश के लिए पात्रता
SAMS Odisha +2 प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान, वाणिज्य, कला या व्यावसायिक स्ट्रीम के साथ उम्मीदवार को मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, वही जानकारी के लिए बता दे की जिसने कक्षा 10 की परीक्षा में भाग लिया हो और अभी तक जिनका परिणाम घोषणा नही किया गया है, वह भी इसमे अपना आवेदन कर सकते है।
SAMS Odisha +2 प्रवेश 2024-25 के लिए आवश्यक दस्तावेज
SAMS Odisha +2 प्रवेश के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है, जेसे –
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र (यदि किसी शुल्क माफी या छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं)
- विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- कक्षा 10 (या समकक्ष) की मार्क शीट
- पिछले स्कूल से स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी)।
- चरित्र प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार की फोट
- ओडिशा बोर्ड के अलावा अन्य बोर्ड के छात्रों के लिए प्रवासन प्रमाणपत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
SAMS Odisha +2 आवेदन लिकं
SAMS Odisha +2 आवेदन पत्र जमा करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://samsodisha.gov.in/ पर जाकर इसमे आसानी से आवेदन कर सकते है।