जानिये कब मनाई जायेगी सावन शिवरात्रि, देखे इसका शुभ मुहूर्त और सावन शिवरात्रि की पूजा विधि

Sawan Shivratri 2024 Start Date in India Calendar: हम सभी जानते है, सावन का महीना शिव को समर्पित होता है सावन मास का महत्व भी काफी अलग देखा गया है. सावन मास में भक्ति शिव की आराधना करते हैं और उनकी पूजा अर्चना करते हैं. इस महीने भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा अर्चना करने का भी महत्व है, वही सावन में आने वाली शिवरात्रि का और भी ज्यादा महत्व माना गया है, सावन मास की चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है, आईए जानते हैं जुलाई और अगस्त में कब आने वाली है, मासिक शिवरात्रि.

कब है शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2024 Date and Time)

इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होने वाला है और इसी दिन सावन का पहला सोमवार भी देखने को मिल जाएगा, पंचांग के अनुसार सावन कृष्ण की पक्ष की चतुर्दशी तिथि आरंभ 2 अगस्त को दोपहर 3:27 से होने वाला है, वहीं अगले दिन यानी 3 अगस्त को दोपहर में 3:51 पर इसकी समाप्ति होते हुए देखी जा सकती है. शिवरात्रि में शाम के समय पूजन का विशेष महत्व है, इसलिए 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि का व्रत किया जाएगा.

Sawan Shivratri 2024 Puja Vidhi, Date, Time, Mantra, Significance & Importance
Sawan Shivratri 2024 Puja Vidhi, Date, Time,

कावड़ का विशेष महत्व (Importance and Significance of Sawan Shivratri 2024)

सावन के महीने में श्रद्धालु कावड़ लेकर भी जाते हैं, कावड़ का भी शिवरात्रि में काफी विशेष महत्व देखा गया है और एक जगह से दूसरी जगह पर कावड़ में जल लेकर शिव जी का अभिषेक किया जाता है, जिसका विशेष महत्व भी है।

सावन शिवरात्रि की पूजा विधि (Sawan Shivratri 2024 Puja Vidhi and Mantra)

यदि आप शिव की आरधना करना चाहते है, तो इसकी सही पूजन विधि को देख ले, सावन शिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। इसके बाद व्रत का संकल्प लें, इसके बाद स्नान के बाद साफ वस्त्र धारण करें और इसके बाद पूजा स्थल को अच्छे से सजाएं। वही लाल कपड़ा बिछाकर चौकी पर शिव परिवार की तस्वीर विराजमान करें। इसके बाद भगवान शिव का कच्चा दूध, दही, गंगाजल और जल मिलाकर अभिषेक करे, महादेव को चंदन का तिलक लगाएं और माता पार्वती को कुमकुम का तिलक लगाएं और आरती के साथ इन्हें भोग लगाये।