पुरानी कार खरीदने और उन्हें बेचने का Business कर देगा आपको मालामाल, घर बैठे ऐसे करें Second Hand Car Business Idea

Second Hand Car Business Idea Work Model Plan, Investment Cost Expense and Profit Margin Earning in Hindi

Second Hand Old Used Car Trading Business Idea Work Model Plan, Investment Cost Expense and Profit Margin Earning in Hindi
Second Hand Car Business Idea Plan in Hindi

: इस समय यदि आप कोई बिजनेस की तलाश कर रहे हैं तो, आज हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे.

हम बात कर रहे हैं सेकंड हैंड कार (Second Hand Car Business Idea) के बिजनेस की जहां, इस समय भारत में नये वाहनों के डिमांड बढ़ते हुए देखी जा रही है, वह पुराने वाहनों की भी खरीदी बिक्री भारती का देखी जा सकती है. ऐसे में यह busines काफी बेहतर साबित होने वाला है।

पुरानी कार Business आईडिया (Second Hand Car Business Idea in India)

आज के समय में कई लोग ज्यादा पैसे खर्च नही करना चाहते है, ऐसे में वह अक्सर पुरानी कार खरीदने के बारे में सोचते है. ऐसे में पुरानी कार को बेचने और खरीदने वाले दोनों को ही फायदा होता है. इस बिजनेस को आप भी आसानी से कर सकते हैं और इसमें काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं. आप पुरानी कारों को लेकर दूसरे ग्राहकों को बेचकर इसमें काफी अच्छा कमीशन कमा सकते हैं.

कम पेसे में करे शुरूआत / How to do Used Car Business in India 

यह काफी कम बजट का बिजनेस है, इसमें आपको एक दूसरे क्लाइंट को मिलवाना होता है और आप अपने कमीशन से काफी अच्छा पैसा इसमे कमा सकते है. इसके साथ यदि आपके पास कुछ पैसा है तो, आप गाड़ियों को खरीद कर उन्हें कुछ समय बाद बड़े हुए दामों के साथ में बेच सकते हैं. इस तरह से यह बिजनेस इस समय काफी ज्यादा मार्केट में फेला हुआ देखा जा सकता है.

 

अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो, आपको कुछ पैसों की जरूरत होगी. इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको एक दुकान की जरूरत पड़ेगी, जिससे आपकिराए पर ले सकते हैं. अगर आप खुद के पास की जगह का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो, यह आपके लिए और भी बेहतर साबित होगा, इसके लिए आप बड़े शहरों में सस्ते दाम पर पुरानी कार खरीद कर उन्हें छोटे शहरों में अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं.

बिज़नस से होने वाली कमाई / Old Car Business Earnings 

इस बिजनेस में आज अच्छी 80 से 90% तक मुनाफा कमा सकते हैं. कुल मिलाकर इस बिजनेस के जरिए आप मोटी कमाई करने की पूरी संभावनाएं देखी जा सकती है, इसमें आपको ऊपरी खर्चे नहीं करना होता है, आपको सिर्फ गाड़ियों को खरीद कर उन्हें दोबारा बेचने की आवश्यकता होती है, ऐसे में आप इसमें लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं.