Shani Gochar 2024 Date, Time, Importance and Significance in Hindi: ज्योतिष शास्त्र में शनी को न्याय का देवता बताया गया है और शनी हर जातक को अपने कर्म के अनुसार फल भी प्रदान करते हुए देखे जा सकते हैं। वहीं इस समय सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह शनि ने 6 अप्रैल 2024 को भाद्रपद नक्षत्र में गोचर (Shani Gochar 2024) किया था, ऐसे में इसका असर 3 अक्टूबर तक रहने वाला है, वही इस समय अगस्त के महीने में तीन राशियों पर इसका विशेष प्रभाव भी आपको देखने को मिले गा।
इन तिन राशियों पर होगा विशेष प्रभाव (Shani Gochar 2024)
मेष राशि – Mesh Rashi Mein Shani ka Gochar
शनि के गोचर होने पर मेष राशि वालों को भी अगस्त के महीने में प्रभाव देखने को मिलने वाला है। जातक के लिए मिथुन राशि में गोचर अत्यंत लाभकारी रहने वाला है। वहीं शनि के प्रभाव से जातक के काम पूरे हो सकते हैं, वही कार्यों में सफलता हासिल होगी। यदि कोई नौकरी पेशा करने वाला व्यक्ति है तो, उन्हें नए अवसरों के भी प्राप्ति होगी और मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलने वाली है।
तुला राशि – Tula Rashi Mein Shani Grah Gochar
तुला राशि वालों के लिए शनि अगस्त के महीने में अत्यंत लाभकारी बताया गया है, कारोबारी के लिए इस समय मुनाफे वाला रहने वाला है। वही कड़ी मेहनत करने वाले को काफी सफलता अर्जित होगी। साथ ही धन अर्जित करने में भी उन्हें सफलता मिलेगी, आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में मजबूत होते हुए देखी जा सकती है।
कुंभ राशि – Kumbh Rashi Mein Shani Ka Nakshatra Gochar
शनि का इस समय गोचर होने पर कुंभ राशि वालों पर भी अगस्त के महीने में विशेष प्रभाव देखने को मिलने वाला है, गुरु के नक्षत्र में गोचर करना किसी वरदान से कम नहीं है, ऐसे में कुंभ राशि वालों पर शनि की साडेसाती का दूसरा चरण चल रहा है, वहीं शनि कुंभ राशि के स्वामी ऐसे में गुरु के नक्षत्र में शनि की स्थिति वालों को कोई बड़ी उपलब्धि दिला सकती है। वही धन संबंधित परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा और मान सम्मान के साथ साथ भौतिक सुख सुविधाओं में भी वृद्धि होते हुए देखी जा सकती है।