Kerela Homemaker Shije Varghese Success Story in Hindi: आज हम आपको केरल की रहने वाली चीज वर्ग इसके बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने आज मशरूम की खेती करके अपना खुद का ब्रांड बना लिया है और आज और 15000 लोगों को मशरूम की ट्रेनिंग भी प्रदान करते हुए देखी जा सकती है. आइये जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी के बारे में विस्तार से.
A Housewife in Kerala Shije Varghese Success Story in Hindi
एक समय केरल की इस महिला ने मशरूम की खेती को सिर्फ शौक के लिए अपने बाल करने से शुरू किया था, लेकिन आज उनका ब्रांड ‘कूनफ्रेश’ (Karela Entrepreneur’s Coonfresh Success Story in Hindi) सालाना 1.8 लाख किलो मशरूम का उत्पादन करते हुए देखे जा सकता है. इसके साथ ही यह सालाना 50 लाख रुपए का टर्नओवर वाला अब बिजनेस बन चुका है. उन्होंने अब तक कई लोगों को अपनी इस फील्ड में रोजगार भी प्रदान किया है और खुद भी काफी अच्छा पैसा कमाते हुई देखी जा सकती है.
मशरूम का उत्पादन कर बनाई किस्मत / Shije Varghese Achievement Story
मशरूम का उपयोग केरल में काफी ज्यादा किया जाता है, ऐसे में शिजे वर्गीस इसमें अपना खाली समय का सदुपयोग करने के लिए मशरूम की खेती शुरू कर दी थी और उसी से आज उन्होंने काफी पैसा भी कमाया है. मशरूम की खेती में करने में जब वह सफल हुई तब उन्होंने स्थानिक कृषि अधिकारियों से इस बारे में जिक्र किया और उनसे इस बारे में ट्रेनिंग भी ली, इसकी खेती करने में ना तो बड़े खेत की जरूरत थी और ना ही अधिक निवेश की,
ऐसे में उन्होंने एक ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया और अपने घर की बालकनी से इसकी शुरुआत की, यहां उनके पति ने मशरूम की खेती के लिए सही माहौल बनाने के खातिर शेड और नेट भी लगवाने में मदद की.
₹250 का निवेश कर की शुरुआत / Shije Varghese Accomplishment Story
शुरुआत में उन्होंने सिर्फ ₹250 का निवेश किया था और उन्होंने 6 बेड लगाएं और पहली फसल अच्छी रही और अपने दोस्तों और परिवार के साथ इसे शेयर किया और इसका स्वाद भी काफी लोगों को पसंद आया ऐसे में उन्होंने इसे बढ़ा दिया.
आज लाखो रूपए की कर रही कमाई / Shije Varghese Successful Outcome Story
Coonfresh Turnover and Net Worth in Rupees: शिजे ने 2010 में अपना ब्रांड ‘कूनफ्रेश’ स्थापित किया उनके द्वारा उगाए गए मशरूम, इतने लोकप्रिय हो गए कि, कृषि विभाग ने मशरूम की खेती के लाइव प्रदर्शन के लिए, उनके शेड में आना शुरू कर दिया। जल्द ही, लोग सीखने के लिए उनके पास पहुंचने लगे और आज इससे शिजे वर्गीस लाखो की कमाई कर रही है।