सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेस में ओला को टक्कर देने आ रहा सिंपल एनर्जी का यह स्कूटर, रेंज होगी 220km, देखे प्राइस

Electric Scooter Simple Energy One in India: लंबे समय के बाद सिंपल एनर्जी कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple Energy One को लांच किया है,जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. यह शानदार लुक और कई फीचर्स के साथ में देखा जा रहा है. इसके साथ इसमें रेंज भी काफी ज्यादा मिलते हुए नजर आ रही है, वही हाल ही में कंपनी ने इसकी डिलीवरी भी शुरू करने का निर्णय ले लिया है, आइये जानते हैं इस Simple Energy One स्कूटर की खासियत के बारे में.

Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर (Simple Energy One Electric Scooter Launch Date in India)

इस स्कूटर का लोगों को काफी लंबे समय से इंतजार था, ऐसे में इस स्कूटर को लांच कर दिया गया है. इस समय Simple Energy  के पहले स्कूटर सिंपल वन को लोगों ने काफी पसंद किया है, आज Simple Energy One स्कूटर ओला ऑथर और TVS जैसे कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी टक्कर देते हुए नजर आने वाला है.

Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात की जाए तो इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शंस भी देखने को मिल रहे हैं, जिसमें रेड ब्लू, ब्लैक और व्हाइट जैसे चार मोनोटोन कलर के साथ दो ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस प्रदान किए गए हैं, जिसके लिए ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के लिए ग्राहकों को ₹5000 ज्यादा खर्च करने होंगे.

Simple Energy One की पावर और रेंज (Range of Simple Energy One Engine Specifications)

इस स्कूटर में पावर ऑरेंज की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको 5 किलो वाट की लिथियम आयन बैट्री एक फिक्स्ड और एक रिमूवल बल प्रदान की गई है. इसका 8.5 किलोवाट परमानेंट मैग्नेट मोटर 72 म का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, इसके साथ ही सिंपल एनर्जी कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि, इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 212 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है.

Simple Energy One Price Launch Date Range Specs Review Mileage
New Simple Energy One Electric Scooter

चार्जिंग टाइम (Simple Energy One Battery and Charging Time)

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग टाइम की बात की जाए तो इस स्कूटर को घर या पोर्टेबल चार्जर के माध्यम से 5 घंटे 54 मिनट में 0-80 परसेंट तक आसानी से चार्ज किया जा सकता है. इसके बैट्री पैक को फास्ट चार्जर से 1.5 किलोमीटर प्रति मिनट की दर से 80 परसेंट तक चार्ज किया जा सकता है, यहा बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 750wt का चार्जर प्रदान किया जाने वाला है.

जबरदस्त स्पीड (Top Speed of Simple Energy One Electric Scooter)

एक स्कूटर के स्पीड की बात की जाए तो, आपको इसके दमदार बैटरी की वजह से काफी अच्छी स्पीड देखने को मिलती है. यह स्कूटर महज 2.77 सेकंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड आसानी से पकड़ सकता है, और इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है.

Simple Energy One कीमत (Simple Energy One Price in India)

Simple Energy One स्कूटर की शुरुआती रेंज 1.54 लाख से शुरू होती है जो कि, इसके अलग-अलग वेरिएंट पर कुछ काम ज्यादा हो सकती है, इसकी और अधिक जानकारियां आप अपने नजदीकी शोरूम से भी ले सकते हैं.